09 ग्रामों में पहली बार खुल रही है उचित मूल्य0 दुकान
ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-
बालाघाट–- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 06 जून को मलाजखंड के वार्ड क्रमांक-07 पौनी में आयोजित कार्यक्रम में आजीविका मिशन से जुड़े महिला समूहों को 09 ग्रामों की उचित मूल्यो दुकानों के संचालन की जिम्मेहदारी सौंपी। मुख्यंमंत्री श्री चौहान द्वारा महिला समूहों को इस आशय का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। उचित मूल्यय दुकान के संचालन से महिला समूहों को रोजगार का नया अवसर मिल गया है। स्व्यं स्हाायता समूह की महिलायें भी उचित मूल्या दुकान का संचालन मिलने से बहुत खुश है।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन राज्या मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे, पिछड़ा वर्ग कल्याखण आयोग के अध्यधक्ष श्री गौरीशंकर बिसेन, पूर्व विधायक श्री रमेश भटेरे, श्री भगतसिंह नेताम, कलेक्ट्र डॉ गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ, जिला पंचायत के मुख्यप कार्यपालन अधिकारी डीएस रणदा, एसडीएम तन्मसय वशिष्ठट शर्मा एवं अन्यर अधिकारी उपस्थित थे।
बिरसा विकासखंड के ग्राम बोरखेड़ा में लक्ष्मीा स्वर सहायता समूह, बैहर विकासखंड के ग्राम मोहरई में महालक्ष्मीश स्वं सहायता समूह, ग्राम धीरी में रागिनी आजीविका स्वव सहायता समूह, ग्राम कुगांव में सरस्तीे स्व् सहायता समूह, ग्राम मोवाला में आस्था आजीविका समूह तथा परसवाड़ा विकासखंड के ग्राम कुमनगांव में प्रेरणा स्वव सहायता समूह, ग्राम पंचायत धनवार के ग्राम नारना में समाधान स्वक सहायता समूह, ग्राम नाटा में जय मां दुर्गा स्व सहायता समूह एवं ग्राम टिकरिया में पूजा स्वम सहायता समूह को उचित मूल्य् दुकान संचालन के लिए आबंटित की गई है। इन 09 ग्रामों में पहली बार उचित मूल्यर दुकान खुलने जा रही है। गांव में उचित मूल्यु दुकान के खुलने से खाद्यान्न। के लिए ग्रामीणों को दूसरे गांव नहीं जाना पड़़ेगा। इससे ग्रामीणों के समय एवं श्रम की बचत होगी। इन दुकानों का संचालन आजीविका मिशन के महिला समूहों द्वारा किये जाने से समूह की महिलाओं को रोजगार का नया अवसर मिल गया है।