Home बालाघाट मुख्यरमंत्री सीखो-कमाओं योजना में प्रतिष्ठा/नो का पंजीयन प्रारंभ

मुख्यरमंत्री सीखो-कमाओं योजना में प्रतिष्ठा/नो का पंजीयन प्रारंभ

32
0

ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-

बालाघाट–मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश के युवाओं को औद्योगिक एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में छात्र-प्रशिक्षणार्थी के रूप में ऑन जॉब ट्रेनिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना लागू की गई है, योजना में औद्योगिक एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठान के माध्यम से प्रदेश के युवा प्रशिक्षित होंगे जिसके फलस्वरूप उन्हें रोजगार प्राप्त करने में मदद मिलेगी। इस योजना के लिए प्रतिष्ठारनों का पंजीयन आजज 07 जून से प्रारंभ हो गया है।
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के सफल क्रियान्वआयन हेतु कलेक्टरर, जिला बालाघाट की अध्य्क्षता में दिनांक 31 मई 2023 को कलेक्टरर सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया था एवं आवश्यतक दिशा-निर्देश दिये गये थे, बैठक में जिले के प्रतिष्ठा1नो एवं औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधियों के द्वारा योजना में रूचि दिखाई गई एवं पोर्टल पर पंजीयन हेतु सहमति प्रदान की गई।
जिले के समस्त व्यतवसाययिक प्रतिष्ठानों एवं औद्योगिक इकाईयों को अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में पोर्टल https://mmsky.mp.gov.in पर पंजीयन दिनांक 07 जून 2023 से अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन करवाएं एवं पोर्टल पर किसी भी तरह की समस्या होती है तो अधिक जानकारी के लिए महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, बालाघाट एवं प्राचार्य आईटीआई बालाघाट से संपर्क किया जा सकता हैं।