Home बालाघाट आयोग अध्य क्ष श्री बिसेन ने महकेपार एवं कोडबी मेंलाड़ली बहनों को...

आयोग अध्य क्ष श्री बिसेन ने महकेपार एवं कोडबी मेंलाड़ली बहनों को स्वीबकृति पत्रों का वितरण किया

24
0


ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-

बालाघाट–मध्यलप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्यािण आयोग के अध्यकक्ष श्री गौरीशंकर बिसेन ने आज 07 जून को कटंगी विकासखंड के ग्राम महकेपार एवं कोडबी में मुख्यलमंत्री लाड़ली बहना योजना की हितग्राही महिलाओं को स्वीआकृति पत्र का वितरण किया। इस दौरान उन्होंरने महिलाओं को बताया कि 10 जून की शाम को मुख्यंमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बहनों के खाते में एक हजार रुपये की राशि हस्तांडतरित की जायेगी, जो 11 जून को महिलाओं के खाते में आ जायेगी। इस योजना में महिलाओं को एक साल में 12 हजार रुपये की राशि मिलेगी।