Home बालाघाट बड़पानी और देवनारा के बीच बावनथड़ी नदी परपुल बनने से आवागमन हुआ...

बड़पानी और देवनारा के बीच बावनथड़ी नदी परपुल बनने से आवागमन हुआ सुगम

52
0


ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-

बालाघाट–  बालाघाट जिले की तिरोड़ी तहसील के ग्राम बड़पानी एवं महाराष्ट्र के भंडारा जिले की तुमसर तहसील के ग्राम देवनारा के बीच बावनथड़ी नदी पर पुल बनने से दोनों राज्यों के लोगों के बीच आवगमन सुगम हो गया है। बावनथड़ी नदी पर पुल नहीं होने से बड़पानी, महकेपार, सुकली, सीतापठोर, गोरेघाट, आंजनबिहरी, दिग्धाे के लोगों को तुमसर, भंडारा या नागपुर जाने के लिए चक्र्ो लगाकर बोनकट्टा आना होता था। ऐसी ही परेशानी महाराष्ट्र राज्य के देवनारा, डोंगरीबुजुर्ग, चांदमारा, आष्टीम, लोभी, के लोगों को तिरोड़ी तहसील के ग्रामों में जाने के लिए होती थी। लेकिन अब बड़पानी एवं देवनारा के बीच बावनथड़ी नदी पर पुल बनने से दोनों राज्यों के लोगों को आवागमन में सहूलियत हो गई है। अब वर्षा के दिनों में बाढ़ होने पर भी आवागमन प्रभावित नहीं होता है।
बड़पानी एवं महकेपार क्षेत्र के लोगों को नागपुर जाने के लिए पुल पार कर देवनारा से होते हुए महाराष्ट्रआ राज्यत के जाम, कान्द्री , रामटेक, मनसर जाने के लिए आसान रास्तान सुलभ हो गया है। बड़पानी एवं देवनारा के बीच बावनथड़ी नदी पर बना पुल दोनों राज्यों् के लोगों के बीच सामाजिक संबंधों को प्रगाढ़ करने में भी मददगार बन रहा है। पुल बनने से दोनों ओर के लोग वैावाहिक रिश्तेी करने में भी अब संकोच नहीं करते हैं।
सेतु निर्माण संभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री सनोडिया ने बताया कि बावनथड़ी नदी पर बालाघाट जिले के ग्राम बड़पानी और महाराष्ट्र के ग्राम देवनारा के बीच 05 करोड़ 34 लाख रुपये की लागत से पुल बनाया गया है। 182 मीटर लंबाई एवं 08.40 मीटर चौड़ाई के इस पुल के बनने से पठार क्षेत्र के लोगों के लिए आवागमन सुगम हो गया है। पठार क्षेत्र के लोगो को रामटेक, मनसर, नागपुर जाने के लिए यह पुल बहुत ही उपयोगी साबित हो रहा है। 2020 से इस पुल पर आवागमन प्रारंभ हो गया है।