Home बालाघाट तीन दिवसीय नि:शुल्कि समग्र-केवायसी शिविर मध्याप्रदेश में परिवार के प्रत्ये क सदस्य/...

तीन दिवसीय नि:शुल्कि समग्र-केवायसी शिविर मध्याप्रदेश में परिवार के प्रत्ये क सदस्य/ की समग्र-केवायसी अनिवार्य

25
0


बालाघाट – नगर की समाजसेवी संस्था् सहस्त्रसबाहु एजुकेशनल एवं सोशल वेलफेयर सोसायटी बालाघाट द्वारा जनसेवा के उद्देश्य‍ से 3 दिवसीय नि:शुल्कर समग्र-केवायसी शिविर का आयोजन किया जा रहा है जो 11 से 13 मई 2023 तक मोतीनगर में रेशुल किराना के पास बालाघाट में सुबह 10 से सायं 7.30 आयोजित होगा। जिसके लिए हितग्राही को समग्र आईडी, आधारकार्ड एवं आधार से लिंक मोबाईल नंबर लाना होगा। किसी हितग्राही का आधारकार्ड से मोबाईल लिंक नहीं है तो वह स्वकयं उपस्थित होकर फिंगरप्रिंट के माध्यनम से भी केवायसी करवा सकता है।
शासन के आदेशानुसार मध्यरप्रदेश में की समस्तत योजनाओं का लाभ प्राप्तह करने के लिए समग्र पोर्टल पर हितग्राहियों की आधार-समग्र केवायसी एवं बैंक खाता डीबीटी को अनिवार्य कर दिया गया है। नगरपालिका बालाघाट में उच्च प्राथमिकता के साथ प्रतिदिन समग्र केवायसी करने का किया जा रहा है। जिससे किसी भी हितग्राही को योजना का लाभ प्राप्ता करने में कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। संस्थाक के सचिव श्री जगदीश ताम्रकार द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि इस शिविर का मुख्ये उद्देश्य नगरपालिका परिषद बालाघाट द्वारा जनसामान्यत के लिए हितकारी योजना में अपना नि:शुल्कव सहयोग प्रदान करना है। इसमें मोतीनगर, नर्मदानगर, सरस्वातीनगर, प्रेमनगर, गायखुरी, स्ने‍हनगर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी आदि के हितग्राहियों से अधिक से अधिक संख्यार में परिवार के प्रत्ये क सदस्यत की समग्र केवायसी करवाकर योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया जा रहा है।