Home बालाघाट आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ताी एवं सहायिका की अनंतिम चयन सूची जारी सात दिनों के...

आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ताी एवं सहायिका की अनंतिम चयन सूची जारी सात दिनों के भीतर दावे आपत्ति आमंत्रित

25
0


ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-

बालाघाट–महिला एवं बाल विकास परियोजना किरनापुर के अंतर्गत 01 आंगनवाड़ी केन्द्रथ में कार्यकर्त्ताप एवं 07 आंगनवाड़ी केन्द्रोंत में सहायिका के रिक्तक पदों की पूर्ति के लिए आवेदक महिलाओं की अनंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है। इस अनंतिम चयन सूची पर यदि किसी को कोई आपत्ति हो तो वे अपने दावे आपत्ति प्रमाण के साथ सात दिनों के भीतर कार्यालयीन समय में कार्यालय महिला एवं बाल विकास परियोजना किरनापुर में प्रस्तुकत कर सकते है। समय सीमा में प्राप्तक दावे आपत्तियों का निराकरण करने के बाद अंतिम चयन सूची जारी की जायेगी।
महिला एवं बाल विकास परियोजना किरनापुर के अंतर्गत ग्राम गन्नासटोला के आंगनवाड़ी केन्द्रा में कार्यकर्त्ताव के लिए कुमारी सोनाली उके को प्रथम, कुमारी पायल उके को द्वितीय व कुमारी पूनम पटले को तृतीय वरियता प्रदान की गई है। इसी प्रकार आंगनवाड़ी सहायिका के लिए ग्राम पानगांव के केन्द्र क्रमांक-02 में कुमारी अनामिका खांडेकर को प्रथम, श्रीमती हर्षिता रायकर को द्वितीय व श्रीमती गायत्री खरे को तृतीय, ग्राम वारा के आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक-01 में श्रीमती शिवानी गजभिये को प्रथम, श्रीमती नंदिनी उईके को द्वितीय व श्रीमती लता मेश्राम को तृतीय, ग्राम छिंदगांव के आंगनवाड़ी केन्द्र में कुमारी शि‍वानी वासनिक को प्रथम, श्रीमती उषा नेरकर को द्वितीय व श्रीमती हंसा वैद्य को तृतीय, ग्राम धड़ी के आंगनवाड़ी केन्द्री क्रमांक-01 में कुमारी शिखा मेश्राम को प्रथम, कुमारी अलका मेश्रामको द्वितीय व श्रीमती लता जामरे को तृतीय, ग्राम धड़ी के आंगनवाड़ी केन्द्रश क्रमांक-02 में कुमारी शिखा मेश्राम को प्रथम, कुमारी अलका मेश्राम को द्वितीय व श्रमती लता जामरे को तृतीय, ग्राम सुसवा के आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक-02 में श्रीमती शीतल रावते को प्रथम, श्रीमती सीमा रायगड़े को द्वितीय व श्रीमती अर्पिता मेश्राम को तृतीय तथा ग्राम कोसमारा के आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक में श्रीमती पुष्पडलता गजभिये को प्रथम, श्रीमती पुष्प लता तुरकर को द्वितीय व श्रीमती रोशनी मेश्रामको तृतीय वरियता प्रदान की गई है।