Home बालाघाट शादी के रिसेप्शन में बेटी नीलिमा को मिला नौकरी का उपहार

शादी के रिसेप्शन में बेटी नीलिमा को मिला नौकरी का उपहार

38
0

मुख्यमंत्री के निर्देश पर वेयरहाउस कार्पोरेशन के अधिकारियो ने रिसेप्शन में पहुंचकर सौंंपा नियुक्ति पत्र

ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-

बालाघाट–     एक बेटी को उसकी शादी के  रिसेप्शन के दिन नौकरी का उपहार मिला है । अधिकारियों ने नियुक्ति पत्र देकर रिसेप्शन के दिन ससुराल पक्ष में खुशियों  को दुगना करने का यह सुनहरा अवसर दिया। दरअसल बालाघाट के भटेरा चौकी निवासी जयपाल गोयल की सुपुत्री सुश्री नीलिमा का शुभ विवाह 3 मई को बालाघाट के लांंजी निवासी रोहित के साथ सानंद संपन्न हुआ। इस विवाह के दूसरे दिन 4 मई को ससुराल पक्ष लांजी में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया था। 


    शादी के दिन नीलिमा को मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कारपोरेशन निगम में प्रबंधक गुणवत्ता नियंत्रक के पद पर नियुक्ति होने का शुभ समाचार प्राप्त हुआ था । साथ ही 4 मई को नियुक्ति आदेश लेने के भोपाल आमंत्रित किया गया। लेकिन ससुराल में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन होने से वह आदेश लेने जाने में असमर्थ थी। इसी कारण भोपाल में अपना नियुक्ति आदेश ग्रहण करने हेतु सुश्री नीलिमा उपस्थित नहीं हो पाई थीं।
     यह जानकारी जब प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक पहुंची तो उन्होंने सुश्री नीलिमा के ससुराल में आयोजित आशीर्वाद समारोह में निगम के अधिकारी को भेजकर नियुक्ति आदेश देने हेतु निर्देशित किया गया । जिसके परिपालन में निगम की ओर से जिला प्रबंधक आर के पटले द्वारा आयोजित आशीर्वाद समारोह में नियुक्ति आदेश स्वरूप अनोखा उपहार सुश्री नीलिमा को उसके ससुराल में सौंपा गया।  
      उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक्स कारपोरेशन द्वारा अपनी आवश्यकता के दृष्टिगत 9 प्रबंधक (गुणवत्ता नियंत्रक), 13 उपयंत्री, 8 सहायक गुणवत्ता नियंत्रक के पदों पर सीधी भर्ती की जाकर मुख्यमंत्री श्री चौहान के हस्ते नियुक्ति आदेश सौंपने का कार्यक्रम दिनांक 4 मई को मुख्यमंत्री निवास में आयोजित किया गया था। जिसमें निगम के अध्यक्ष राहुल सिंह, प्रमुख सचिव खाद्य उमाकांत उमराव, संचालक खाद्य एवं प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन दीपक सक्सेना एवं वरिष्ठ अधिकारी तथा नवनियुक्त अधिकारी भी उपस्थित हुए। 
     मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन में सीधी भर्ती के अंतर्गत सुश्री नीलिमा ने भी भाग लिया था । जिसमें नीलिमा का प्रबंधक गुणवत्ता नियंत्रक के पद पर चयन हुआ है । इस अनोखे उपहार को पाकर  ना केवल सुश्री नीलिमा अपितु समारोह में उपस्थित परिजन एवं गणमान्य नागरिक भी अभिभूत हुए । इस खुशी के पल पर सभी की ओर से नव दंपति को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई। इस तरह एक पिता, पुत्री और ससुराल पक्ष के लिए इससे बड़ा उपहार कुछ हो ही नहीं सकता। जिसे पाकर सभी में खुशी की लहर व्याप्त है।
संलग्‍न फोटो क्रमांक