ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-
बालाघाट– मध्यतप्रदेश में विभिन्नग विभागों की समस्त योजनाओं का लाभ प्राप्तव करने के लिए समग्र पोर्टल पर हितग्राहियों की आधार-समग्र केवायसी अनिवार्य कर दी गई है। साथ ही बैंक डीबीटी को भी अनिवार्य किया गया है। नगरपालिका बालाघाट में समग्र केवायसी कराने वाले नागरिकों को कोई परेशानी न हो उसके लिए विशेष अभियान के तहत अलग काउंटर प्रारंभ किया गया है। जिसके लिए हितग्राही को समग्र आईडी, आधारकार्ड एवं आधार से लिंक मोबाईल नंबर लाना होगा। यदि किसी हितग्राही का आधारकार्ड से मोबाईल लिंक नहीं है तो वह स्वायं उपस्थित होकर फिंगरप्रिंट के माध्याम से भी केवायसी करवा सकता है। शासन की विभिन्नस योजनाओं का लाभ प्राप्त् करने वाले हितग्राही से नपा अध्येक्ष श्रीमती भारती सुरजीत ठाकुर एवं नवनियुक्ता मुख्यट नगरपालिका अधिकारी श्री निशांत श्रीवास्ततव ने नगरपालिका आकर समग्र केवायसी करवाने की अपील की है।