गेहूं विक्रय के लिए किसानों को करना होगा स्लाट बुक
ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-
बालाघाट–- शासन के निर्देशानुसार रबी विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी दिनॉक 01 अप्रैल 2023 से प्रारंभ हो गई है, जो 15 मई 2023 तक चलेगी। जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए 25 उपार्जन केन्द्रों की स्थापना की गयी है। किसान स्लाट बुक कर इन केन्द्रों पर गेहूं का विक्रय कर सकते हैं।
समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी के लिए सहकारी समिति बनेरा-कटेरा, सेवा सहकारी समिति मर्यादित बडगांव, सेवा सहकारी समिति मर्यादित मोहगांव घाट, सेवा सहकारी समिति मर्यादित आरंभा, सेवा सहकारी समिति मर्यादित खैरलांजी, सेवा सहकारी समिति मर्यादित परसवाडाघाट, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था परसवाड़ा, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति दलदला, सेवा सहकारी समिति मर्यादित भोरवाही, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति दलदला, सेवा सहकारी समिति मर्यादित जरेरा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था लामता, सेवा सहकारी समिति मर्यादित बीजाटोला, सेवा सहकारी समिति मर्यादित रेलवाही, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्या0 सोंनगुड्डा, सेवा सहकारी संस्था जानपुर, सेवा सहकारी संस्था जानपुर, सेवा सहकारी संस्था लांजी, सेवा सहकारी समिति मर्यादित डोकरबंदी, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्या.नेवरगांव(ला), सेवा सहकारी समिति मर्यादित ददिया, सेवा सहकारी समिति जाम, उपकेन्द्र छिन्दलई बृहत्ता सेवा सहकारी संस्था वारासिवनी में केन्द्र बनाये गये है।
समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन कराने वाले कृषक भाई अपनी इच्छानुसार केन्द्र का चयन कर स्लॉट बुकिंग करवाकर अपना गेहूं विक्रय कर सकते है। किसान भाई अपने मोबाईल, एम.पी. ऑनलाईन कियोस्कन, कॉमन सर्विस सेन्टपर, लोक सेवा केन्द्र अथवा उपार्जन केन्द्रों में कृषक जाकर भी स्लॉट बुकिंग करवा सकते है।