ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-
बालाघाट–कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर बालाघाट में केंटीन संचालित करने के लिए इच्छुक व्यक्तियों से 27 अप्रैल 2023 तक आनलाईन निविदा आमंत्रित की गई है। आनलाईन निविदा MPetenders.gov.in पर भरी जा सकती है। आनलाईन निविदा 27 अप्रैल को दोपहर 11 बजे तक क्रय की जा सकती है। आनलाईन निविदा 27 अप्रैल को दोपहर 12 बजे तक प्रस्तुत की जा सकती है। आनलाईन तकनिकी निविदा 28 अप्रैल को दोपहर 01 बजे खोली जायेगी। आनलाईन निविदा आवश्यक दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत करना होगा। केंटीन का संचालन खाद्य सुरक्षा मानकों के अनुसार करना होगा।