ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-
बालाघाट- कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने 28 फरवरी को महिला एंव बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारियों की बैठक लेकर लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मात्र वंदना योजना की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री वंदना धूमकेती भरी मौजूद थी।
बैठक में बताया गया कि विकास यात्रा के दौरान 896 लाड़ली लक्ष्मी की बालिकाओं को लाभान्वित किया गया है। मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना अंतगर्त 190 बच्चों को लाभान्वित किया गया है। बैठक में प्रधानमंत्री मात्र वंदना योजना में तृतीय किश्त और स्वीकृति के लिए लंबित प्रकरणों की संख्या कम करने के निर्देश दिए गए। जिले में निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केन्द्रों के भवनों का कार्य पूर्ण नहीं होने पर कलेक्टर द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गयी। जिले में चिन्हाकिंत SAM-MAM ( कुपोषित बच्चों) के संबंध में सभी सीडीपीओ एंव पर्यवेक्षक को फील्ड में उपस्थित हो कर बच्चों के वजन एवं ऊंचाई लेकर, उपलब्ध डाटा अनुसार आयुष विभाग के सहयोग से बच्चों को सुपोषित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही पोषण पुनर्वास केन्द्र (NRC) में बच्चों की क्षमता अनुसार शत प्रतिशत भर्ती करने एंव आंगनवाड़ी भवनों का रंग रोगन पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।