ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-
बालाघाट –कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक डॉ गिरीशकुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट के सीईओ श्री आर.सी. पटले द्वारा पी.जोशी प्रबंधक लेखा के साथ आज 18 जनवरी 2023 को शाखा साडरा और लांजी का निरीक्षण किया गया । इस दौरान श्री पटले ने शाखा अंतर्गत से होने वाले रोजाना ट्रांजेक्शन, डिपाजिट, फाइनेंस के अलावा रोजाना गुगल सीट में भरी जाने वाली जानकारी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
सीईओ श्री पटले ने शाखा प्रबंधकों एवं संस्था प्रबंधकों को विशेष तौर पर कहा कि इस वर्ष निर्धारित समय पर 100 प्रतिशत वसूली किया जाना है। जिसके लिए सभी सफल प्रयास किया जावे। इसके अलावा धान खरीदी की समीक्षा करते हुए डिमांड की स्थिति में अंतर को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। श्री पटले ने निर्देशित किया कि ओवर डीयू, खाता खोलना, ऋण वसुली पर ध्यान केंद्रित करे। इस दौरान श्री पटले ने शाखा प्रबंधक मोरेश्वर फुडे, प्रकाश साहू, सुनील राहगडाले, अशोक भवरे और समिति कर्मचारियों की भी बैठक ली गई। श्री पटले ने कहा कि प्रत्येक महीने में समिति के संस्था प्रबंधक और अधीनस्थ कर्मचारियों से वी.सी. के माध्यम से मुख्यालय स्तर से बैंकिंग संबंधी चर्चा की जाएगी।