Home बालाघाट बैहर में रैली निकालकर खेलो इंडिया ट्रॉफी का हुआ प्रदर्शन

बैहर में रैली निकालकर खेलो इंडिया ट्रॉफी का हुआ प्रदर्शन

44
0

खेलो इंडिया जागरूकता फुटबॉल मैच सम्पन्न


ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-

बालाघाट –मध्यप्रदेश शासन एवं भारत सरकार के खेलों इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन प्रदेश के आठ शहरों में किया जा रहा है। जिसके तहत बालाघाट जिला मुख्यालय में खेलो इंडिया नेशनल यूथ गेम्स महिला फुटबॉल का आयोजन दिनांक 31 जनवरी से 11 फरवरी 2023 तक किया जा रहा है। जिले में आयोजन के पूर्व जनजागरूकता कार्यक्रम के तहत कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार खेल विभाग की अगुवाई में बैहर में स्थानीय खेलपरिसर मैदान से गांधी चौक तक छात्र छात्राओं, शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों की सहभागिता के साथ खेलो इंडिया की ट्रॉफी का प्रदर्शन किया गया ।
खेलो इंडिया की ट्रॉफी के प्रदर्शन के बाद महिला वर्ग की 5 टीमो के फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया । जिसमें उमावि भंडेरी विजेता एवं गर्ल्स स्कूल बैहर उपविजेता रही। इस रैली कार्यक्रम में स्थानीय नगरपरिषद उपाध्यक्ष सुनील धारवे, पूर्व पार्षद सुरेंद्र मरकाम, तहसीलदार रामप्रसाद मार्को, जनपद पंचायत सीईओ भोला सिंह मेरावी, उत्कृष्ट विद्यालय बैहर के प्राचार्य आलोक चौरे, गर्ल्स स्कूल के प्राचार्य एन सी पटले, कोच रायसिंह कुशराम, अधीक्षक महेंद्र नागेश्वर, पीटीआई लता सोनवाने, नवजीत सिंह परिहार, यश कुमार हनोते, लक्ष्मण लिल्हारे, पीयूष तोमर, भगवंती खान, खेल समन्वयक राजेश बमहुरे, करीना तेकाम आदि उपस्थित रहे।