Home छत्तीसगढ़ पुलिस की कार्रवाई:फल दुकान पर बेच रहे थे गांजा, 2 आरक्षक सहित...

पुलिस की कार्रवाई:फल दुकान पर बेच रहे थे गांजा, 2 आरक्षक सहित तीन गिरफ्तार; 2.40 लाख रु. से ज्यादा का 16 किलो गांजा जब्त किया

33
0

भिलाई – रेलवे स्टेशन दुर्ग में फल दुकान की आड़ में गांजा की तस्करी की जा रही थी। इस मामले में पुलिस ने जीआरपी दुर्ग के दो आरक्षक सहित एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक लड़का सिर में भगवा रंग का गमछा बांधा है और पीठ में काला पिट्ठू एवं हाथ में लाल रंग का बैग रखा है। जिसके अंदर मादक पदार्थ गांजा रखकर बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। पुलिस ने सूचना के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही थी,तभी दीपक नगर जैन मंदिर रोड में नाले के पास हुलिए से मिलता एक व्यक्ति मिला। जो पुलिस को देख कर भागने लगा।

पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर पूछताछ और जांच की तो उसके बैग में गांजा मिला। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह यह गांजा दुर्ग जीआरपी के आरक्षक विकास सिंह एवं शैलेंद्र सिंह से लिया है। इससे पहले भी वह उनसे गांजा ले चुका है। आरोपी के पास से 16 किलो गांजा पाया गया है, जिसकी कीमत 2 लाख 40 हजार रुपए आंकी गई है। सभी आरोपी आकाश भदौरिया 20 साल ग्राम चोमो तहसील जिला भिंड, विकास सिंह निवासी नयापारा तितुरडीह दुर्ग और आरक्षक शैलेंद्र रेल्वे कालोनी निवासी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।