Home छत्तीसगढ़ जल जीवन मिशन अंर्तगत हो रहा है गुंणवत्ताविहिन काम

जल जीवन मिशन अंर्तगत हो रहा है गुंणवत्ताविहिन काम

41
0

केशकाल । केशकाल ब्लाक में जल जीवन मिशन तहत ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों के आपसी सांठगांठ से गुंणवत्ताविहिन काम बेरोक टोक हो रहा है खासकर धनौरा ईरागांव क्षेत्र के गांव मे तो काम के नाम पर महज खानापूर्ति ही करके आबंटित धनराशि का इतिश्री कर लिया जा रहा है|
धनौरा ईरागांव क्षेत्र वाटर हैड टैंक स्थापित करने बनवाये जा रहे कांक्रिट छड के कालम ऐन केन बस खडा कर दिया जा रहा है सीमेंट गिट्टी रेत कितना डालना है और उसे कितने दिन क्यूरींग करना है इसका कोई ठिकाना ही नहीं । मनमाफिक सीमेंट गिट्टी रेत डालकर कालम खडा कर दिया जा रहा जिसमे क्यूरिंग भी नही किया जा रहा है । जंहा पर जल आपूर्ति हेतु सार्वजनिक या ब्यक्तिगत स्टैंड लगाया जा रहा वंहा भी मापदंड एवं गुंणवत्ता को दरकिनार रख अधिक से अधिक बचत और अधिक से अधिक लाभ अर्जित कर लेना ही मूल उद्देश्य बन गया है यह जान पडता है । लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सेवा विभाग के जिन लोगों पर मापदंड और गुंणवत्ता की देखरेख करने की जवाबदेही सरकार के द्वारा सौंपा गया है वो खुद मुनाफे में हिस्सेदार बनकर ठेकेदार के साहब की बजाय पार्टनर बन बैठे हैं ।
जिला प्रशासन या विभाग जल जीवन मिशन तहत करवाये जा रहे कार्य की प्राकलन अनुसार मापदंड -गुंणवत्ता की सही जांच करा ले तो हकिकत सामने आ जायेगा
|