ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-
बालाघाट – खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री योगेश डोंगरे एवं श्री वाजिद मोहिब ने आज 17 दिसंबर को खाद्य सामग्री में मिलावट के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए बैहर तहसील के ग्राम मंडई में आधा दर्जन खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण एवं नमूना लेने कार्यवाही की गई । काबुली चना, डेयरी व्हाइटनर का नमूना जांच के लिए लिया गया। वहीं तहसील बिरसा के ग्राम पल्हेरा स्थित नूतन किराना दुकान का लाइसेंस एक्सपायर्ड पाए जाने पर मौके पर दुकान सील की गई एवं खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के अंतर्गत न्यायालयीन कार्यवाही की जा रही है।