Home बालाघाट कलेक्टर ने किया कुमादेही के धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण 

कलेक्टर ने किया कुमादेही के धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण 

26
0

ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-

    कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने 9 दिसंबर को परसवाड़ा तहसील के अंतर्गत ग्राम कुमादेही के धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा और खरीदी केंद्र के प्रभारी को निर्देशित किया कि किसानों से धान  एफ.ए.क्यू. के मापदंड के अनुसार ही की जाए। किसानों से निर्धारित मात्रा से अधिक धान की तौल ना की जाए और किसानों को सलाह दी जाए कि वे धान को अच्छी तरह से सुखाकर और साफ करके ही लाएंं।  इस दौरान उन्होंने केंद्र पर खरीदी गई  धान का शीघ्र उठाव करने के निर्देश दिए। इस दौरान बैहर एसडीएम श्री तन्मय वशिष्ट शर्मा भी उपस्थित थे ।