Home छत्तीसगढ़ तीन प्रकरणों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर03-03 एवं 05 हजार रुपये...

तीन प्रकरणों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर
03-03 एवं 05 हजार रुपये का ईनाम घोषित

31
0



ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े

बालाघाट- जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों अपराध घटित कर फरार हो गये दो आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ ने क्रमश: 03-03 एवं 05 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया है। परसवाड़ा थाने में धारा 363 में दर्ज प्रकरण में अपहृता को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 01 सितम्बर 2022 को बहला-फुसलाकर भगा कर ले जाया गया है। इस प्रकरण में अपहृता की दस्तयाबी एवं अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास करने के बाद भी कोई पतासाजी नहीं हो सकी है। इस प्रकरण में अपहृता की दस्तयाबी एवं फरार अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में जो कोई भी व्यक्ति पुष्ट सूचना देगा उसे 03 हजार रुपये का नगद ईनाम दिया जायेगा।
लामता थाने में धारा 363 में दर्ज प्रकरण में अपहृता को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 19 नवंबर 2022 को बहला-फुसलाकर भगा कर ले जाया गया है। इस प्रकरण में अपहृता की दस्तयाबी एवं अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास करने के बाद भी कोई पतासाजी नहीं हो सकी है। इस प्रकरण में अपहृता की दस्तयाबी एवं फरार अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में जो कोई भी व्यक्ति पुष्ट सूचना देगा उसे 03 हजार रुपये का नगद ईनाम दिया जायेगा।
लामता थाने में धारा 174 के अंतर्गत दर्ज प्रकरण की जांच में पाये गये तथ्यों के आधार पर आरोपीगण जेठू सिहोरे, भैयालाल ठकरेले, शिवनारायण कावरे, अमीलाल मड़ावी, रूपेश उपवंशी, अंकित तिवारी, नंदलाल सिहोरे, राम बघेले के विरूद्ध लामता थाने में धारा 304, 379, 120 बी में प्रकरण दर्ज किया गया है। इस प्रकरण में ग्राम बुढ़ियागांव के निवासी आरोपी जेठू सिहोरे, भैयालाल ठकरेले, शिवनारायण कावरे, अमीलाल मड़ावी, रूपेश उपवंशी, अंकित तिवारी, नंदलाल सिहोरे, राम बघेले घटना दिनांक से फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास करने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इस प्रकरण में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में जो कोई भी व्यक्ति पुष्ट सूचना देगा उसे 05 हजार रुपये का नगद ईनाम दिया जायेगा।
सूचना लिखित, मौखिक या पुलिस अधीक्षक कार्यालय के दूरभाष नंबर-07632-210021, पुलिस कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 07632-241800, 7587605598 या थाना परसवाड़ा के दूरभाष नंबर 07636-275530 या लामता थाने के दूरभाष नंबर-07634-254127 पर दी जा सकती है। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा।