Home बालाघाट खाद्यान्न प्राप्त करने वाले हितग्राहियों की आधार नंबर सीडिंग शीघ्र कराने के...

खाद्यान्न प्राप्त करने वाले हितग्राहियों की आधार नंबर सीडिंग शीघ्र कराने के निर्देश

139
0

आधार सीडिंग नहीं होने पर उचित मूल्य दुकान से खाद्यान्न नहीं मिलेगा


सुनील खोब्रागढे
(ब्यूरो चीफ)

बालाघाट। कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने आज 29 नवंबर को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से बैठक लेकर उन्हें सरकारी उचित मूल्य दुकान के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त करने वाले परिवारों की आधार सीड़िग का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस दौरान जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती ज्योति बघेल, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री सुनील किरार भी मौजूद थे।
बैठक में सभी राजस्व अनुविभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये गये कि वे अपने क्षेत्र के हितग्राही परिवारों के सभी सदस्यों की आधार सीडिंग का शीघ्रता से करायें। आधार सीडिंग नहीं होने पर नवंबर माह के बाद ऐसे हितग्राहियों को खाद्यान्न का वितरण करने में परेशानी होगी। सभी अधिकारियों से कहा गया कि वे आधार सीडिंग से छूटे परिवारों से सम्पर्क कर इस कार्य को पूर्ण करायें। इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होना चाहिए। शत प्रतिशत आधार सीडिंग नहीं होने पर जिम्मेदारी लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में बताया गया कि उचित मूल्य दुकान से खाद्यान्न प्राप्त करने वाले परिवारों के प्रत्येक सदस्य का आधार नंबर उनके राशन कार्ड से लिंक कराना है। जिले में कुल 13 लाख 73 हजार 366 हितग्राहियों के आधार नंबर को उनके राशन कार्ड से लिंक कराना है। अब तक जिले में 07 लाख 80 हजार 968 लोगों के आधार नंबर उनके राशन कार्ड से लिंक हो गये है। आधार सीडिंग से छूटे परिवारों से अपील की गई है कि वे अपना आधार नंबर शीघ्र लिंक करायें। नवंबर माह के बाद हितग्राही परिवार के जितने लोगों के आधार नंबर लिंक होंगें उतने लोगों मान से ही उचित मूल्य दुकान से खाद्यान्न वितरित किया जायेगा।