एसडीओ के विरूद्ध कार्यवाही का प्रस्ताव जबलपुर कमिश्नर को भेजा गया
सुनील खोब्रागढे
(ब्यूरो चीफ)
बालाघाट – कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने आबकारी विभाग के नीलाम किये जाने वाले राजसात वाहनों की आफसेट प्राईस का आंकलन कम दर पर करने के कारण लोक निर्माण विभाग, विद्युत यांत्रिकी संभाग बालाघाट के उपयंत्री श्री शेख मोहसिन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसी प्रकरण में अपने पदीय कर्त्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कारण अनुविभागीय अधिकारी, लोक निर्माण विभाग, विद्युत यांत्रिकी संभाग बालाघाट श्री आर के पंवार के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव जबलपुर संभाग के कमिश्नर को भेजा गया है।
शराब के अवैध परिवहन में लिप्त पाये गये राजसात किये गये वाहनों को आबकारी विभाग द्वारा नीलाम किया जाना है। इसके लिए लोक निर्माण विभाग, विद्युत यांत्रिकी संभाग बालाघाट को वाहनों की आफसेट प्राईस आंकलित करने कहा गया था। लोक निर्माण विभाग, विद्युत यांत्रिकी संभाग बालाघाट के उपयंत्री श्री शेख मोहसिन द्वारा नीलाम किये जाने वाले वाहनों की आफसेट प्राईस का आंकलन अत्यंत कम दर पर किया गया है और अनुविभागीय अधिकारी की बिना अनुमति व सहमति के वाहनों की आफसेट प्राईस की जानकारी भेजी गई थी। इस पर उपयंत्री श्री शेख मोहसिन को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा गया था। लेकिन उनका जवाब संतोषजनक नहीं पाये जाने के कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग-02 बालाघाट में नियत किया गया है।
राजसात किये गये वाहनों की आफसेट प्राईस अत्यंत कम दरों पर प्रस्तावित किये जाने से शासन को आर्थिक क्षति संभावित थी। इस प्रकरण में अनुविभागीय अधिकारी श्री आर के पंवार का कार्य संतोषप्रद नहीं होना पाया गया । इससे प्रतीत होता है कि उनके द्वारा अपने पदीय कर्त्तव्यों में घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरती जा रही है और शासकीय कार्यों में कोई रूचि नहीं ली जा रही है। इस पर कलेक्टर द्वारा अनुविभागीय अधिकारी श्री आर के पंवार के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव जबलपुर संभाग के कमिश्नर को भेजा गया है।