Home बालाघाट पठार क्षेत्र के ह्रदय स्थल महकेपार में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया...

पठार क्षेत्र के ह्रदय स्थल महकेपार में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया संविधान दिवस

21
0

महेश रामटेके
ब्यूरो चीफ : कटंगी/तिरोड़ी

27 नवंबर 2022 को पठार क्षेत्र के ह्रदय स्थल ग्राम महकेपार में पठार संघर्ष समिति और पठार शिक्षा समिति के संयुक्त तत्वाधान में संविधान दिवस मनाया गया जिसमें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया और प्रतिभावान छात्रों का सम्मान किया गया।

संकुल प्राचार्य देवेंद्र घोडेश्वर की अध्यक्षता, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी के मुख्य आथित्य और सेवानिवृत्त शिक्षक सखाराम इनवाती के विशिष्ट आथित्य में समारोह का आयोजन प्रारम्भ हुआ। अधिवक्ता संजय खोब्रागडे बतौर मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम भारतीय संविधान के शिल्पकार डॉ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर, महात्मा ज्योतिराव फुले माता सावित्री बाई फुले के छायाचित्र की पूजा अर्चना की गई। इसके पश्चात प्रतिभावान छात्रों का सम्मान किया जिसके बाद मंचीय कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया।
मंचीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधिवक्ता संजय खोब्रागडे ने संविधान के बारे में सविस्तार बताया कि हमारे देश का संविधान विश्व मे महान क्यों है।संविधान में समता ,स्वतंत्रता, बंधुत्व, धरनिर्पेक्षता, मताधिकार, महिलाओं की सुरक्षा और अधिकार, अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग को समान अधिकार दिलाया।
इसमे हर भारतीय नागरिकों को न्याय दिलाने के लिए समान कानून बनाये ।
शिक्षक सुनील डोंगरे के द्वारा संगीत की प्रस्तुती दी गयी।
इस मौके पर ग्राम पंचायत सरपंच युवचन्द सोनवाने, ग्राम पंचायत सरपंच आंजनबीहरी दीपक पुष्पतोड़े,ग्राम पंचायत बड़पनी सरपंच दीपक गभने, जनपद पंचायत कटंगी विधायक प्रतिनिधि अरविंद देशमुख, तिरोड़ी थाना प्रभारी गहलोत सेमरिया, चौकी प्रभारी महकेपार , महकेपार संकुल प्रभारी ,शिक्षक एवं शिक्षिकायें और पठार शिक्षा समिति के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।