जनप्रतिनिधि जागरूक बनकर जन समस्याओं को हल करें— मंत्री श्री कावरे
ढूटी को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा, बुनियादी सुविधाओं का होगा विस्तार
बालाघाट- प्रदेश सरकार आम जनता के कल्याण के लिए अनेकों योजनाओं का संचालन कर रही है इन योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचे इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि को जागरूक होकर कार्य करने की जरूरत है । स्थानीय जनप्रतिनिधि जागरूक रहेगा तभी वह आमजन की समस्या को समझ सकेगा और उसका निराकरण करने के लिए पहल करने में सक्षम रहेगा । यह बातें मध्यप्रदेश शासन का आयुष एवं जल संसाधन राज्यमंत्री श्री राम किशोर नानो कावरे ने आज 27 नवंबर को ग्राम ओरम्हा, ढूटी एवं चनेवाड़ा में 2 करोड़ 59 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सड़कों की डामरीकरण कार्य के भूमिपूजन अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही।
कार्यक्रम में बालाघाट सिवनी लोकसभा क्षेत्र के सांसद डा. ढाल सिंह बिसेन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे । कार्यक्रम में जनपद पंचायत बालाघाट के अध्यक्ष श्री फूलचंद सहारे, उपाध्यक्ष डॉ शंकर बिसेन, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री श्री मुड़िया, जनपद पंचायत के सीईओ श्री गायत्री कुमार सारथी, नायब तहसीलदार श्री राजेंद्र टेकाम, ग्राम पंचायतों के सरपंच अन्य गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुष मंत्री श्री कावरे ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम ठाकुर टोला से ओरम्हा, ढूटी एवं नगरवाड़ा से चनेवाड़ा सड़क का डामरीकरण होने से इस क्षेत्र में आवागमन की सुविधा बहुत अच्छी हो जाएगी। विशेषकर टूटी डैम में आने वाले पर्यटकों को बहुत आसानी होगी घुटी को एक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा और यहां पर बुनियादी सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा जिससे पर्यटक सुगमता से इस डेम तक आ सके। पर्यटकोंं के आने से इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे । मंत्री श्री कावरे ने कहा कि ग्राम ओरम्हा, ढूटी एवं चनेवाडा के लोगों ने जो कुछ भी समस्याएं बताई हैं, उनका निराकरण किया जाएगा। मंत्री श्री कावरे न कहा कि परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की जनता की आशीर्वाद से आज भी प्रदेश शासन में मंत्री बने हैं उनका प्रयास होगा कि किस विधानसभा क्षेत्र में अधिक से अधिक विकास कार्य कराए जाएं उनके द्वारा 7 नारे जलाने का काम प्रारंभ कराया गया है यदि वह मंत्री नहीं होते तो इस काम को कराना मुश्किल था
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सांसद डॉ ढाल सिंह बिसेन ने इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में आवासीहीन लोगों को पक्का मकान दिया गया है । प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में प्रत्येक गांव को पक्की सड़क से जोड़ा गया है । जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर में नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है और इस पर तेजी से काम किया जा रहा है । आयुष्मान कार्ड पर गरीब परिवार को एक साल में 05 लाख रुपये तक के इलाज की सुविधा दी गई है। समनापुर क्षेत्र में बिजली की समस्या से निजात पाने के लिए विद्युत उप केंद्र स्वीकृत किया गया है।
मंत्री श्री कावरे एवं सांसद डॉ बिसेन ने ढूटी में डेम का निरीक्षण किया और वहां पर पर्यटन संबंधी गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए किए जा सकने वाले कार्यों पर चर्चा की।
मंत्री श्री कावरे एवं सांसद डा. बिसेन 27 नवंबर को ग्राम ओरम्हा में मेन रोड ठाकुरटोला से ओरम्हा तक 30 लाख रुपये की लागत से 550 मीटर लंबाई की सड़क के डामरीकरण, ग्राम ढूटी में ढूटी से ढूटी डेम तक 01 करोड़ 48 लाख रुपये की लागत से 02 किलोमीटर लंबाई के सड़क के डामरीकरण तथा नगरवाड़ा से चनेवाड़ा तक 81 लाख रुपये की लागत से 01 किलोमीटर 150 मीटर लंबाई की सड़क के डामरीकरण कार्य के लिए भूमिपूजन किया।