झांसी रानी चौक में मनाई गई महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती
मातृशक्ति का हुआ सम्मान, चलित झांकी ने मोहामन
सुनील खोब्रागढे
(ब्यूरो चीफ)
बालाघाट। स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन की महान योद्धा, झांसी की महारानी, वीरांगना लक्ष्मी बाई का जीवन समग्र राष्ट्र के लिए समर्पित रहा। उन्होंने जीवन का क्षण-क्षण और कण-कण मातृभूमि के लिए न्योछावर कर दिया। वास्तव में झांसी की रानी ने ही 1857 में स्वतंत्र संग्राम आंदोलन की नींव रखकर अंग्रेजों की जड़े हिला दी थी। उक्ताशय के वक्तव्य शनिवार को स्थानीय झांसी रानी चौक मोती नगर में नगर पालिका परिषद बालाघाट द्वारा आयोजित महारानी लक्ष्मीबाई जयंती के अवसर पर मुख्य वक्ता के तौर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक वैभव कश्यप ने व्यक्त किया। उन्होंने आगे कहा कि बचपन में मणिकर्णिका, मनु और छबीली के नाम से जाने जाने वाली लक्ष्मीबाई ने उन दिनों फिरंगी उसे लोहा लिया जब माता, बहनें घर की दहलीज तक पार करने में सहम जाती थी। श्रंखला में देर शाम पुण्य स्मरण एवं काव्यांजलि, सहमत प्रस्तुति का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ पूजा अर्चन और भारत माता और झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की पुष्पांजलि से हुआ। बाद समाज में हम योगदान देने वाली मातृ शक्तियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भारत माता और लक्ष्मीबाई की बालिकाओं की चलित झांकी ने नगर वासियों का मनमोहा। इसी कड़ी में झांसी रानी चौक के नामा करण की पट्टी लगाई गई।
आदमकद प्रतिमा का जन संकल्प
अभिभूत, स्थानीय मोतीनगर झांसी रानी चौक में महारानी लक्ष्मी बाई की आदमकद, अष्टधातु की प्रतिमा लगाने का जन संकल्प लिया गया। इस अवसर पर बतौर अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीत सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष योगेश बिसेन, वार्ड पार्षद राज हरिनखेडे, श्रीमती योगिता विनय बोपचे,भाजपा नगर अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर,भाजयुमो पूर्व जिलाध्यक्ष गजेंद्र भारद्वाज, संयोजक भाजयुमो नगर अध्यक्ष जैनेंद्र कटरे, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा नगर अध्यक्ष अखिलेश चौरे, नगर मंत्री रंजीत गोयल रहे। इस राष्ट्रवाद से ओत-प्रोत को आयोजन का सफल मंच संचालन भाजयुमो नगर अध्यक्ष जैनेंद्र कटरे ने कहां की हमें महारानी लक्ष्मी बाई के पद चिन्हों पर चलकर राष्ट्रभक्ति, देश सेवा का संकल्प लेना होगा। येही महान वीरांगना को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित होंगी। वहीं उपाध्यक्ष सिद्धार्थ वाजपेई ने आभार माना। जयंती अवसर समारोह को सफल बनाने में पार्षद श्रीमती भारती पारथी, खगेश कावरे, समीर जयसवाल श्रीमती रैना सुराना, भाजपा नगर अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर, भाजयुमो पूर्व जिलाध्यक्ष गजेंद्र भारद्वाज, महिला मोर्चा जिला महामंत्री मीना रांहगडाले, जिला महामंत्री गौरव मोनू श्रीवास्तव, रमाकांत डहाके, खिमेन्द्र गौतम, चंद्रकांत पिपलेवार, दीपक लिल्हारे, सोनू कसार विक्की पालीवार और राजेश राऊत ने सराहनीय योगदान दिया।
शौर्य, पराक्रम की प्रतिमूर्ति: भारती ठाकुर
दौरान नगर पालिका परिषद बालाघाट अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीत सिंह ठाकुर ने झांसी की रानी महारानी लक्ष्मी बाई के श्री चरणों में भावांजलि अर्पित करते हुए कहा सही मायनों में झांसी की रानी अदम्य साहस, शौर्य, पराक्रम और नारी शक्ति की जीती जागती प्रतिमूर्ति है। मुझे यह बात कहते भी गर्व और गौरव की अनुभूति हो रही है कि आज मेरे देश की बहन-बेटियों में महारानी लक्ष्मीबाई का अक्स देखती हूं। बेहतर लक्ष्मी और दुर्गा स्वरूपा बहनें आज किसी भी मामले में पीछे नहीं हैं। देश का नाम रोशन करने में हमारी बेटियों का अविस्मरणीय योगदान सदा-सर्वदा गुंजायमान रहेगा।
सहमत संस्था के ओजपूर्ण कवि श्री राजेंद्र शुक्ल,कवित्री अलका चौधरी, कवि अशोक मिश्रा के द्वारा वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित ओजपूर्ण काव्य मंचन किया गया। कार्यक्रम के अंत में बालाघाट नगर में विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली मात्र शक्तियों को वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई जी की छायाचित्र सप्रेम भेंट की कर भव्य आतिशबाजी की गई।