Home बालाघाट वि‍शिष्ट आवासीय विद्यालयों की कक्षा 06 में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित...

वि‍शिष्ट आवासीय विद्यालयों की कक्षा 06 में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित 20 नवंबर से 25 दिसंबर 2022 तक कर सकते हैं आवेदन

24
0

सुनील खोब्रागढे
(ब्यूरो चीफ)
बालाघाट– जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत संचालित विशिष्टि आवासीय विद्यालयों (एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, कन्या शिक्षा परिसर एवं आदर्श आवासीय विद्यालय) में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 6 वीं में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा के लिए दिनांक 20 नवंबर 2022 से दिनांक 25 दिसंबर 2022 तक विभागीय एम0पी0टास पोर्टल पर आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं। जिसकी प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि दिनांक 29 जनवरी 2023 है।
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री राहुल नायक ने बताया कि जनजातीय वर्ग, विशिष्ट पिछड़ी जनजाति (बैगा, भारिया, सहरिया), गैर अधिसूचित घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ समुदाय के अलावा वे बच्चे जिन्होने अपने माता-पिता को वामपंथी उग्रवाद, उग्रवाद/कोविड आदि के कारण खो दिया है तथा विधवा की संतान, दिव्यांग एवं दिव्यांग माता पिता की संतान, अनाथ या भूमिदाता (जिन्होंने विद्यालय भवन हेतु भूमि दान की हो) वर्ग के छात्र छात्राओं एवं ट्रांसजेण्डर विद्यार्थियों को अध्ययन का अवसर प्राप्त हो सके, इसके लिए जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत संचालित विशिष्टि आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए विभागीय एम0पी0टास पोर्टल पर आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे है।