Home बालाघाट संयुक्त संचालक जबलपुर ने किया सी.एम.राईज़ स्कूल बालाघाट का निरीक्षण

संयुक्त संचालक जबलपुर ने किया सी.एम.राईज़ स्कूल बालाघाट का निरीक्षण

17
0

सुनील खोब्रागढे
(ब्यूरो चीफ)

बालाघाट– वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2022 से स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा छात्रों को विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से सी.एम.राईज़ स्कूल की स्थापना की गई हैं । निरंतर शिक्षा के क्षेत्र में परिवर्तन होते आ रहें हैं । इसी क्रम में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास हो सके और छात्र ऐसी शिक्षा प्राप्त कर स्वयं के एवं राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दे सके इन्हीं प्रयासों के मध्य विद्यालय में प्रदान की जा रही शिक्षा व्यवस्था के निरीक्षण के लिए आज 16 नवंबर 2022 को जबलपुर संभाग के संयुक्त संचालक डॉ.रामकुमार स्वर्णकार (अतिरिक्त प्रभार :-प्राचार्य प्रगत शैक्षणिक संस्थान जबलपुर ) एवं जिला शिक्षा अधिकारी बालाघाट श्री अश्विनी उपाध्याय का सी.एम.राईज़ स्कूल बालाघाट आगमन हुआ।
सी.एम.राईज़ स्कूल के प्राचार्य डॉ.युवराज राहंगडाले ने निरीक्षण के लिए आयें अधिकारियों का स्वागत करते हुए स्कूल में संचालित समस्त गतिविधियों से परिचित कराया । कक्षाओं के निरीक्षण के दौरान संयुक्त संचालक एवं जिला शिक्षा अधिकारी ने कक्षाओं की व्यवस्था एवं प्रदर्शित की गई प्रिंटरिच का सूक्ष्म अवलोकन करने के साथ कक्षाओं में एवं विद्यालय के सभागार में छात्रों से महत्वपूर्ण रोचक चर्चा की । सभागार में छात्रों से चर्चा के दौरान छात्र-छात्राओं से उनकी दिनचर्या के बारे में विस्तार से चर्चा की गई एवं आध्यात्मिक ज्ञान, ईश्वर प्रार्थना पर अपने वैदिक ज्ञान के प्रभाव पर सारगर्भित प्रकाश डालते हुए उपस्थित छात्रों एवं शिक्षकों से विचार जाने ।
प्रार्थना सभा के दौरान छात्रों द्वारा प्रस्तुत संगितमय “सरस्वती प्रार्थना” एवं “राष्ट्र गान” की बहुत प्रसंशा की एवं प्रार्थना सभा के सफल संचालन हेतु संतोष प्रकट किया । प्रयोगशाला की व्यवस्था एवं उसमें छात्रों को प्रतिदिन विषयवार प्रयोग करने हेतु निर्देश दिये गये । आज के निरीक्षण के दौरान संस्था के प्राचार्य डॉ.युवराज राहंगडाले द्वारा सी.एम.राईज़ स्कूल की परिकल्पना के अनुरूप सफल क्रियान्वयन, संचालन पर प्रशंसा व्यक्त की गई तथा समस्त छात्रों एवं शिक्षकों ने संयुक्त संचालक जबलपुर संभाग डॉ.रामकुमार स्वर्णकार को अपने बीच पाकर गौरवान्वित महसूस किया ।