Home बालाघाट 01 अक्टूबर से कान्हा टायगर रिजर्व पर्यटकों के लिए खुलेगा

01 अक्टूबर से कान्हा टायगर रिजर्व पर्यटकों के लिए खुलेगा

17
0

सुनील खोब्रागढे
(ब्यूरो चीफ)

बालाघाट– दिनांक 01 अक्टूबर, 2022 से कान्हा टायगर रिजर्व के तीनों प्रवेश द्वार पर्यटकों के लिये प्रारंभ होने जा रहा है। कोर जोन के अंतर्गत किसली, कान्हा, सरही एवं मुक्की पर्यटन जोन एवं बफर जोन के अंतर्गत खटिया, खापा एवं सिझौरा पर्यटन जोन में पर्यटक जंगल भ्रमण कर सकते हैं। जंगल भ्रमण हेतु अग्रिम आनॅलाईन टिकट/परमिट प्राप्त करने हेतु वेब साईट www.forest.mponline.gov.in पर्यटकों की सुविधा के लिये उपलब्ध है। पर्यटक, प्रकृति प्रेमी एवं वन्यप्राणी में रूचि रखने वाले नागरिकगण् वन्यप्राणी प्रबंधन/संरक्षण, पर्यटन आदि से संबंधित जानकारी हेतु कान्हा टायगर रिजर्व की विभागीय वेब साईट www.kanhatigerreserve.org से प्राप्त कर सकते है।