Home बालाघाट तिरोड़ी- कटंगी-बालाघाट-गोंदिया लोकल ट्रेन बनी यात्रियों की परेशानी

तिरोड़ी- कटंगी-बालाघाट-गोंदिया लोकल ट्रेन बनी यात्रियों की परेशानी

124
0

महेश रामटेके
ब्यूरो चीफ कटंगी/तिरोड़ी

युवाओं ने कटंगी रेल्वे स्टेशन में जताया विरोध मामला दर्ज




गुरूवार को कटंगी शहर के कुछ युवाओं ने हाथ में तिरंगा लेकर रेलवे स्टेशन कटंगी में रेल की पटरियों पर खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद रेलवे सुरक्षा बल ने दो युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. दरअसल, यह युवा तिरोड़ी, कटंगी-बालाघाट-गोंदिया यात्री ट्रेन के निर्धारित समय पर परिचालन नहीं होने पर अपना विरोध जता रहे थे. 



पूर्व पार्षद प्रंशात हुमनेकर के नेतृत्व में कुछ युवाओं ने रेल की पटरी पर खड़े होकर विरोध जताया. ऐसी सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे जिन्होनें युवाओं को रेल की पटरियों से हटने की समझाईस दी. पंरतु जब युवाओं ने पुलिस अफसरों की बात नहीं मानी तो उन पर अपराध पंजीबृद्ध किया गया. उल्लेखनीय है कि बीते कुछ समय से यात्री ट्रेन अपने निर्धारित समय से कई-कई घंटे देरी से चल रही है जिस कारण यात्रियों को काफी परेशानी होती है खासतौर से छात्र – छात्रायें और नौकरीपेशा लोगों और यात्रियों असमय लोकल ट्रेन चलने से समस्याओं का सामना करना पड़ता है । ऐसे में कई बार रेल अधिकारियों का ध्यानाकर्षण कराते हुए ट्रेन का परिचालन निर्धारित समय पर कराए जाने की मांग की जाती रही किन्तु जब बात नहीं बनी तो युवाओं ने विरोध जताया.

युवाओं का कहना है कि रेल प्रशासन मालगाड़ियों को अधिक तरजीह दे रहा है जिस कारण बीते कुछ महीनों से लगातार यात्री ट्रेन काफी विलंब से चल रही है. जिस ट्रेन को एक से दो घंटे में अपनी दुरी तय करनी पड़ रही है वो ट्रेन 4 से 5 घंटे विलंब से चल रही है.