Home बालाघाट 05 सितम्बर को जारी होगी अधिसूचना 12 सितम्बर तक जमा किये जा...

05 सितम्बर को जारी होगी अधिसूचना 12 सितम्बर तक जमा किये जा सकेंगें नाम निर्देशन पत्र

12
0


सुनील खोब्रागढे
(ब्यूरो चीफ)

बालाघाट- मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा बालाघाट जिले के नगरीय निकाय बैहर एवं मलाजखंड के निर्वाचन के लिए कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही नगरीय क्षेत्र बैहर एवं मलाजखंड में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने नगरीय क्षेत्र बैहर एवं मलाजखंड में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।
27 सितम्बर को होगा मतदान, 30 सितम्बर को मतगणना
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नगरीय निकाय बैहर एवं मलाजखंड के निर्वाचन के लिए 05 सितम्बर 2022 को प्रात: 10.30 बजे अधिसूचना जारी की जायेगी और इसी के साथ नाम निर्देशन पत्र जमा करने का सिलसिला शुरू हो जायेगा, जो 12 सितम्बर 2022 तक चलेगा। प्रत्याशियों द्वारा भरे गये नामांकन पत्रों की जांच 13 सितम्बर को की जायेगी । चुनाव नहीं लड़ने वाले प्रत्याशी 15 सितम्बर को दोपहर 03 बजे तक अपना नाम वापस ले सकेगें। नाम वापसी के बाद शेष बचे प्रत्याशियों को 15 सितम्बर को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जायेगा और 27 सितम्बर को प्रात: 07 बजे से शाम 05 बजे तक निर्धारित मतदान केन्द्रों पर मतदान कराया जायेगा। मतदाताओं द्वारा डाले गये मतों की गणना एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा 30 सितम्बर 2022 को प्रात: 09 बजे से की जायेगी।
नगर परिषद बैहर एवं नगर पालिका परिषद मलाजखंड के निर्वाचन ईव्हीएम मशीन से कराये जायेंगें। नगर परिषद बैहर में 15 पार्षदों के निर्वाचन के लिए 17 मतदान केन्द्र बनाये गये है। इसी प्रकार नगर पालिका परिषद मलाजखंड के 24 पार्षदों के निर्वाचन के लिए 38 मतदान केन्द्र बनाये गये है।
नगरीय निकाय के चुनाव दलीय आधार पर होंगें अत: दलों के प्रत्याशियों को उनके निर्धारित चुनाव चिन्ह आबंटित किये जायेंगें। निर्दलीय प्रत्याशियों को आयोग द्वारा निर्धारित चुनाव चिन्हों में से चिन्ह आबंटित किये जायेंगें। इस बार पार्षदों को भी अपना व्यय लेखा रिटर्निंग आफिसर के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। पार्षदों को 30 दिनों के भीतर अपना व्यय लेखा प्रस्तुत करना होगा। पार्षद पदों के निर्वाचन व्यय की अधिकतम सीमा, जनगणना 2011 के अनुसार नगरपालिका परिषद में एक लाख से अधिक जनसंख्या पर 2 लाख 50 हजार, 50 हजार से एक लाख तक की जनसंख्या पर एक लाख 50 हजार और 50 हजार से कम जनसंख्या पर पार्षदों के निर्वाचन व्यय की अधिक व्यय सीमा एक लाख रूपये होगी। नगर परिषद में पार्षद के लिए चुनाव व्यय की अधिकतम व्यय सीमा 75 हजार रूपये होगी।
जिले के नगरीय निकाय बैहर एवं मलाजखंड में मतदाताओं एवं मतदान केन्द्रों की संख्या इस प्रकार है—

क्रमांक नगरीय निकाय का नाम वार्ड की संख्या मतदान केन्द्रों की संख्या पुरूष मतदाता महिला मतदाता थर्ड जेंडर कुल मतदाता
1 बैहर 15 17 6024 6387 00 12411
2 मलाजखंड 24 38 12513 13216 01 25730