Home बालाघाट डाबरी एवं सोनगुड्डा संकुल की शालाओं के दोपहर 02 बजे बंद होने...

डाबरी एवं सोनगुड्डा संकुल की शालाओं के दोपहर 02 बजे बंद होने का मामला

12
0

तीन जन शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी

सुनील खोब्रागढे
(ब्यूरो चीफ

बालाघाट– 01 अगस्त 2022 को प्रकाशित समाचार पत्रों में बिरसा विकासखंड के अंतर्गत डाबरी संकुल एवं हाई स्कूल सोनगुड्डा के तहत आने वाली शालाओं के दोपहर में बंद हो जाने तथा वहां शिक्षकों के दोपहर 12 बजे शाला आने का समाचार प्रकाशित किया गया है ।
कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने इस पर संज्ञान लेते हुए तीन जन शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है कि क्यों न उनकी 02 वेतन वृद्धि और असंचयी प्रभाव से रोक दी जाए । इन जन शिक्षकों को तीन दिनों के भीतर अपना जवाब प्रस्तुत करने कहा गया है। अन्यथा उनके विरुद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।
डाबरी संकुल और सोनगुड्डा हाईस्कूल के अंतर्गत आने वाली शालाओं के प्रभारी जन शिक्षकों द्वारा शालाओं का निरीक्षण नहीं किए जाने का मामला सामने आया है। जिसके कारण जन शिक्षक रोहित कावरे, सीताराम कौशिक एवं डाबरी संकुल के जन शिक्षक घनश्याम बसेने को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।