बालाघाट ( गोंगले)- मध्य प्रदेश शासन के आयुष मंत्री श्री रामकिशोर “नानो” कावरे ने आज 21 जुलाई को कन्या शिक्षा परिसर बालाघाट का भ्रमण कर वहां की छात्राओं से चर्चा की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने छात्राओं से कहा कि उनके द्वारा भोजन एवं सफाई व्यवस्था के संबंध में और प्राचार्य के विरुद्ध जो कुछ भी शिकायतें की गई हैं, उन पर शीघ्रता से कार्यवाही की जाएगी । उन्होंने कहा कि कन्या शिक्षा परिसर बालाघाट में रह रही छात्राओं की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा और प्रशासन की ओर से उन्हें पूरी मदद की जाएगी। छात्राएं अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें। इस दौरान एसडीएम श्री संदीप सिंह एवं सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्री राहुल नायक भी उपस्थित थे।