बालाघाट जिले के दो नगर परिषद के नतीजे सामने आए। जहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। बीजेपी और कांग्रेस के अलावा निर्दलीय उम्मीदवार भी काफी कड़ी लड़ाई में नजर आए।बालाघाट में कांग्रेस पार्टी सात नगर परिषद में आगे रही, जबकि लांजी नगर परिषद में बीजेपी 7 वार्ड जीतने में सफल रही।
बालाघाट के कटंगी नगर परिषद में 7 वार्ड में कांग्रेस पार्टी जीत दर्ज करने में सफल रही। वहीं 2 सीटों में निर्दलीय उम्मीदवार सफल रहे। भारतीय जनता पार्टी को 6 वार्ड में जीत मिली। सबसे दिलचस्प लड़ाई वार्ड नंबर 4 और वार्ड नंबर 10 में देखने को मिली, जहां जीत का अंतर 5 और 7 वोट रहा।
नगर परिषद लांजी में 7 वार्ड बीजेपी के नाम रहे और 4 बार में कांग्रेस पार्टी को जीत मिली है। इसके अलावा 3 वार्ड में निर्दलीय उम्मीदवार विजेता रहे, जबकि वार्ड नंबर 5 में आम आदमी पार्टी से कल्पना को जीत मिली। यह वार्ड काफी दिलचस्प रहा, यहां कई सीटों पर कड़ी लड़ाई देखने को मिली। जहां नतीजे 10 वोट से कम के अंदर सामने आए। वार्ड नंबर 2 में विभा तिवारी को 5 वोट से जीत मिली, जबकि वार्ड नंबर 3 में पूनम 8 वोटों से जीती। वार्ड नंबर 6 में तेजेश्वरी 2 वोटों से जीती और वार्ड नंबर 12 में मुकेश कुमार को 3 वोट से जीत मिली।