विशेष प्रतिनिधि रोहित
रायपुर / बूढ़ेश्वर मंदिर चौक में आज एक महिला ने जल को थोड़ा सा उपयोग कर पानी की बोतल व बाकी पानी को सड़क पर फेंक दिया, एक आदमी पेड़ को कुल्हाड़ी से काट रहा था और एक महिला पैकेट से मिक्श्चर निकालकर उस पैकेट को सड़क पर फेंक दी। यह देखकर उनके सम्मुख प्रकृति की रानी प्रकट हुई और लोगों को उनके प्रदूषण व गंदगी फैलाने वाले कृत्य से होने वाले नुकसान को बताया और स्वच्छता का संदेश दिया। इसके बाद उन लोगों ने माफी मांगते हुए जल संरक्षण, पर्यावरण की स्वच्छता का संकल्प लिया ।
यह दृश्य प्रस्तुत किया छत्रपति शिवाजी स्कूल की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से । आज स्कूल की 26 वीं वर्षगांठ पर छात्राओं ने अनूठी प्रस्तुति दी । इसके द्वारा लोगों को यह बताया गया कि कैसे हम छोटी छोटी गलतियां करके जल का दुरुपयोग, गंदगी और पर्यावरण को प्रदूषित करते हैं। यदि इन बातों को ध्यान में रखा गया तो हम स्वच्छता की ओर अपने कदम बढ़ाएंगे । नाटक के अंत में सूत्रधार झरना साहू ने उपस्थित लोगों का ध्यान इस ओर खींचकर पर्यावरण को संरक्षित करने का संकल्प दिलाया । छात्राओं हर्षित मेघवानी, तृप्ति रघाटाटे, प्रियांशी चौहान, नारायणी रघाटाटे, मानसी पांडे, अलिशा परवीन, सुजाता अंबिलकर, मोनिष्का साहू, झरना साहू ने नुक्कड़ नाटक में अभिनय कर स्वच्छता का संदेश दिया ।