सुनील खोब्रागढे
(ब्यूरो चीफ)
बालाघाट जिले के गरीब मजदूर फूलसिंह नागवंशी की बेटी नंदिनी नागवंशी का चयन मिलट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज में जूनियर-इंजिनीयर J.E. Civil के पद पर SSC J.E. 2020 के माध्यम से हुआ है, जिसमें लगभग 5 लाख प्रतिभागियों ने भाग लिया था, लिखित परीक्षा के 2 पड़ाव पास करने के पश्चात अंतिम रुप से मेरिट लिस्ट में नंदिनी ने अपना स्थान बनाया है। गौरतलब हैं कि इनके भाई संतोष नागवंशी भी भारतीय डाक विभाग में उपडाकपाल के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अब नंदिनी के चयन से परिवार में जाने से खुशियों का माहौल है। नंदिनी ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पापा-मम्मी, भईया भाभी, टीचर्स, मित्रगण और रिश्तेदारो को दिया है! संतोष के बाद अब नंदिनी ने शासकीय सेवा में चयनित होकर अपने माता-पिता के सपनो को साकार किया है, जिन्होंने अत्यंत कठिनाइयों का सामना करते हुए भी अपने बच्चों को उच्च शिक्षित कर इस काबिल बनाया कि वो आज देश सेवा कर सके। नंदिनी ने जबलपुर इंजीनियरिंग कालेज से M.Tech. (CIVIL) की स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की है, नंदिनी ने आज साबित कर दिया है कि बेटियां किसी पर बोझ नहीं है, वो दुनिया फतह कर सकती है, बस दरकार है उन्हें सिर्फ एक मौका देने की। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा आज चरितार्थ हुआ जान पड़ता है। उनकी इस सफलता पर संतोष नागवंशी, तेजस्विता नागवंशी (भइया भाभी), राजू, अरुण सांडिल, सहित परिवार व मित्रगणों ने नंदनी नागवंशी को शुभकामनाएं दी है।