Home बालाघाट जराही की प्रीति मेश्राम ने एक साथ चार बच्चों को दिया जन्म

जराही की प्रीति मेश्राम ने एक साथ चार बच्चों को दिया जन्म

57
0

जिला चिकित्सालय बालाघाट में ऑपरेशन से निकाले गए बच्चे स्वस्थ।


सुनील खोब्रागढे
(ब्यूरो चीफ

बालाघाट- आज 23 मई 2022 को जिला चिकित्सालय बालाघाट में किरनापुर तहसील के ग्राम जराही की 26 वर्षीय प्रीति नंदलाल मेश्राम ने एक साथ 04 बच्चों को जन्म दिया है। इनमे तीन लड़के एवं 01 लड़की शामिल है। चारों बच्चे स्वस्थ्य हैं। यह बालाघाट जिले में अपनी तरह का पहला मामला है।
सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ संजय धबड़गांव ने बताया कि आज 23 मई 2022 को जराही की प्रीति नंदलाल मेश्राम ने ऑपरेशन से 4 बच्चों को सफलतापूर्वक जन्म दिया है। ट्रामा यूनिट की विशेषज्ञ टीम में शामिल डॉ. रश्मि वाघमारे और एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. दिनेश मेश्राम, स्टाफ सिस्टर सरिता मेश्राम एवं उनकी कुशल टीम के द्वारा आज प्रातः 11 प्रीति नंदलाल मेश्राम उम्र 26 वर्ष का ऑपरेशन किया गया। जिसमें 4 बच्चों ने एक साथ जन्म लिया है। उनमें तीन लड़के एवं एक लड़की शामिल है। चारों बच्चों को जिला चिकित्सालय की गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती किया गया है । वर्तमान में सभी चारों बच्चे स्वस्थ हैं और उन्हें किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या नहीं है। इस कुशल ऑपरेशन के लिए डॉ मनोज पांडेय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिला चिकित्सालय की डॉक्टरों की टीम को बधाई प्रेषित की एवं सभी को इसी प्रकार मानव सेवा करने के लिए प्रेरित किया है।