Home छत्तीसगढ़ रायपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान राज्य सरकार का हेलीकॉप्टर क्रैश, 2...

रायपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान राज्य सरकार का हेलीकॉप्टर क्रैश, 2 पायलट की मौत, CM भूपेश ने जताया शोक

39
0

रायपुर- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। रायपुर एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है, जिसमें 2 पायलटों की मौत हो गई है। लैंडिंग के वक्त यह हादसा हुआ है। राज्य सरकार का हेलीकॉप्टर अगस्ता क्रैश हुआ है। फायर ब्रिगेड और सीआईएसएफ के अफसर मौके पर मौजूद है। इस घटना में हैलीकाप्टर पूरी तरह चकनाचूर हो गया। हादसे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शोक जताया है। मिली जानकारी के मुताबिक माना स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। हेलीकॉप्टर में पायलट एपी श्रीवास्तव और कैप्टन गोपाल कृष्ण पंडा सवार थे। टेस्टिंग के दौरान हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है। हादसे में को-पायलेट की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे पायलट को गंभीरावस्था में आंबेडकर अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। रायपुर एयरपोर्ट के निदेशक राकेश सहाय ने हादसे की पुष्टि की है। बताया जाता है कि प्रैक्टिस के बाद हेलीकॉप्टर लैंड कर रहे थे। इसी दौरान चिंगारी निकलते ही हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि रायपुर एयरपोर्ट पर स्टेट हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की दुखद सूचना मिली। हादसे में पायलट कैप्टन पंडा और कैप्टन श्रीवास्तव का दुखद निधन हो गया है।

एयरपोर्ट में अफरा-तफरी का माहौल
स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर राज्य सरकार का हेलीकॉप्टर अगस्ता लैंडिंग के वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रनवे के अंत में हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है। हेलीकॉप्टर में सवार दोनों पायलट ट्रेनी बताए जा रहे हैं। प्रैक्टिस के बाद हेलीकॉप्टर लैंड कर रहे थे, उस दौरान चिंगारी निकलते ही क्रैश हो गया। इस हादसे के बाद एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल है। फायर ब्रिगेड की टीम और सीआईएसएफ के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

मुख्यमंत्री ने दुख जताया
अभी रायपुर में एयरपोर्ट पर स्टेट हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की दुखद सूचना मिली। इस दुखद हादसे में हमारे दोनों पायलट कैप्टन पंडा और कैप्टन श्रीवास्तव का दुखद निधन हो गया है। इस दुःख की घड़ी में ईश्वर उनके परिवारजनों को संबल एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे। ॐ शांति:

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने हादसे पर दुख जताते हुए अपने ट्वीट में लिखा- रायपुर में हुए स्टेट हेलीकॉप्टर क्रैश में दोनों पायलट के निधन के दुःखद समाचार से मन बहुत आहत और अशांत है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके शोकसंतप्त परिवार को इस दुःख में शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं। राज्यपाल अनुसुइया उइके, विधानसभा स्पीकर डाक्टर चरणदास महंत समेत कई नेताओं ने इस हादसे में मारे गए दोनों कैप्टन को श्रद्धांजलि दी है।