सुनील खोब्रागढे
(ब्यूरो चीफ)
बालाघाट- प्रदेश में दिनांक 02 मई से 11 मई तक लाड़ली लक्ष्मी उत्सव मनाया जा रहा है। इस उत्सव के अंतर्गत दिनांक 08 मई को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से लाड़ली बालिकाओं से संवाद करेंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम दिनांक 08 मई को भोपाल के लाल परेड ग्राउण्ड में सायं 06.30 बजे से आयोजित होगा जिसमें मुख्यमंत्री जी सायं 07.00 बजे सम्मिलित होंगे। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वेबकास्ट के माध्यम से पूरे प्रदेश में किया जाएगा । जिसके लिए जिले की समस्त ग्राम पंचायतों नगरीय निकायों तथा जिला स्तर पर टेलीविजन सैट एवं स्क्रीन के माध्यम से प्रसारण की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में बालाघाट जिले की लाड़ली लक्ष्मी योजना में लाभान्वित लगभग 1 लाख 16 हजार बालिकाएं एवं उनके अभिभावक सम्मिलित होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा दिनांक 06 मई 2022 को किरनापुर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं से भेंट करते हुए उन्हें आटोग्राफ दिया गया एवं लाड़ली बालिकाओं एवं उनके अभिभावकों को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु स्वयं आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि भी सम्मिलित होंगे जिनके द्वारा कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली लाड़ली बालिकाओं को सम्मानित किया जायेगा। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर पीले चावल दिये जा रहे है एवं लाड़ली ई-संवाद एप डाउनलोड करने एवं अधिक से अधिक जन-सामान्य को कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु आग्रह किया गया है।
08 मई को ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले लाडली उत्सव कार्यक्रम में ग्राम प्रधान मुख्य अतिथि रहेंगे और उनके द्वारा लाड़ली बालिकाओं का सम्मान किया जाएगा।