Home बालाघाट सीनियर विधायक एवं कलार समाज के गौरव जायसवाल के खिलाफ दुष्प्रचार दुखद...

सीनियर विधायक एवं कलार समाज के गौरव जायसवाल के खिलाफ दुष्प्रचार दुखद व दुर्भाग्यपूर्ण – श्रीमती निशी पशीने

35
0

बालाघाट: मध्यप्रदेश कलार कल्चुरी सेना संगठन की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती निशी सुनील पशीने ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि राजनीति में आरोप प्रत्यारोप एक सहज प्रक्रिया है किंतु व्यक्तिगत राजनीतिक स्वार्थो की पूर्ति के लिये किसी को बदनाम करना उनके चरित्र पर कीचड उछालना संकीर्ण मानसिकता का परिचायक है और लोगों की हमदर्दी हासिल करने समाज के संगठन को आगे लाकर किसी के खिलाफ साजिश रचना यह और अधिक दुर्भाग्यपूर्ण कहा जायेगा। वारासिवनी विधानसभा क्षेत्र के सीनियर विधायक एवं कलार समाज के गौरव एवं मध्यप्रदेश खनिज विकास निगम के अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल के खिलाफ जिस प्रकार से तथाकथित घटनाओं को लेकर बयानबाजी करके चरित्र को प्रभावित करने वाले घटिया आरोप लगाये जा रहे है इसकी कलार समाज घोर निंदा एवं आलोचना करते हुए पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग करता है। श्रीमती पशीने ने कहा कि प्रदीप जायसवाल 1998 से वारासिवनी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे है और अब तक वह 4 बार क्षेत्र के विधायक रहे है, 30-35 साल की उनकी राजनीतिक यात्रा में कभी किसी ने उनके चरित्र पर उंगली नहीं उठाया, बल्कि जायसवाल सभी समाज को साथ लेकर क्षेत्र में चलते है और सभी धर्म जाति के लोगों का उनको समर्थन है यही कारण है कि प्रतिकूल परिस्थितियों में भी उन्होंने वारासिवनी में अपनी जीत का परचम लहराया। यदि कोई विवाद है तो उसको विवाद के नजरिये से ही देखा जाना चाहिये न ही समाज की आड लेकर अपने राजनीतिक स्वार्थो की पूर्ति करना चाहिये। श्रीमती पशीने ने बताया कि मध्यप्रदेश में कलार समाज के अनेक स्थानों से विधायक है पर उन सब में वारासिवनी से चौथी बार विधायक निर्वाचित होने वाले जायसवाल की अपनी एक स्वच्छ छबि है, उनकी कार्यप्रणाली में पारदर्शिता है। धर्म जाति से उपर उठकर कर वह सर्वहारा वर्ग के प्रतिनिधि के रूप में क्षेत्र की सेवा में लगे हुए है। किंतु उनकी उत्तरोत्तर राजनीतिक प्रगति को कतिपय लोग हजम नहीं कर पा रहे है इसकारण उनकी छबि को धूमिल करने अर्नगल और अविश्वसनीय आरोप लगाकर अपनी मानसिक संतुष्ठी करने में लगे है। संपूर्ण कलार समाज इन प्रतिकूल परिस्थितियों में विधायक जायसवाल के साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़ा है। आरोप लगाने वाले पहले अपने गिरेबान में भी झांक ले, राजनीतिक लड़ाई को समाज से जोड़ना गलत है। जब आप एक उंगली दूसरे के तरफ उठाओगें तो चार उंगली आप के तरफ भी उठेगी। अतः राजनीतिक लाभ के लिये किसी भी सामने वाले जनप्रतिनिधि के चरित्र को लेकर अर्नगल बातें करना दुर्भाग्यपूर्ण है। विधायक जायसवाल को निशाना बनाने के लिये समाज की आड लेना संकीर्ण राजनीति का परिचायक है। समाज के ही एक बड़े वर्ग द्वारा विधायक जायसवाल के समर्थन में सड़कों पर आकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपना यह दर्शाता है कि उनके खिलाफ दुष्प्रचार के बावजूद उक्त समाज का बड़ा वर्ग विधायक के समर्थन में आज भी खड़ा है।

श्रीमती निशी सुनील पशीने

उपाध्यक्ष, मध्यप्रदेश कलार कल्चुरी सेना

राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्व भगवा रक्षक दल

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संगठल

जिला कंमाडर गुलाबी गेंग, बालाघाट (म.प्र