Home बालाघाट रोजगार मेले में 294 युवाओं को मिला रोजगार

रोजगार मेले में 294 युवाओं को मिला रोजगार

16
0

सुनील खोब्रागढे (ब्यूरो प्रमुख)

बालाघाट- जिला प्रशासन एवं सरदार पटेल विश्वविद्यालय बालाघाट के संयुक्त तत्वावधान में 13 एवं 14 अगस्त 2021 को जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया था। इस दो दिवसीय रोजगार मेले में देश एवं प्रदेश की कंपनिया अपनी आवश्यकता के अनुसार युवाओं के चयन के लिए आयी थी। जिला रोजगार अधिकारी श्री अशोक मेश्राम ने बताया कि इस रोजगार मेले में 11 कंपनियों द्वारा जिले के 294 युवाओं का चयन किया गया है। इन युवाओं को कंपनी द्वारा रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। यह रोजगार मेला जिले के युवाओं के लिए बहुत उपयोगी साबित हुआ है।