Home बालाघाट 13 एवं 14 अगस्त को रोजगार मेले का आयोजन

13 एवं 14 अगस्त को रोजगार मेले का आयोजन

24
0

सुनील खोब्रागढे (ब्यूरो प्रमुख)

बालाघाट-  आगामी 13 एवं 14 अगस्त 2021 को दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन सरदार पटेल विश्वविद्यालय, डोंगरिया बालाघाट एवं जिला प्रशासन बालाघाट के संयुक्त तत्वधान में किया जा  रहा है। 

   इस  मेले में देश/प्रदेश की विभिन्न कम्पनियों द्वारा विभिन्न पदों पर जिले के शिक्षित बेरोजगारों का चयन किया जायेगा। मेले में भाग लेने हेतु आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता 10वी, 12वी, स्नातक, स्नातकोत्तर एवं बी.ई., बी.टेक., डिप्लोमा, पॉलीटेकनिक, आईटीआई. आदि अन्य योग्यता एवं आयु सीमा 18 से 35 वर्ष होना चाहिये। 

    इच्छुक आवेदक अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता, प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आदि लेकर मेले में उपस्थित हो सकते हैं। रोजगार मेले का आयोजन सरदार पटेल विश्वविद्यालय, डोंगरिया बालाघाट में प्रातः 11 बजे से सायं 5 बजे तक किया जायेगा। चयनित आवेदको को संबंधित कम्पनियों के नियमानुसार मासिक वेतन भत्ते एवं कम्पनी द्वारा निर्घारित  अन्य सुविधाऐ प्रदान की जावेगी। जिले के  बेरोजगार युवाओं से इस मेले में अधिक से अधिक संख्या मेे  भाग लेकर रोजगार के अवसर का लाभ लेने की अपील की गई है। मेले में भाग लेने के इच्छुक आवेदक इस लिंक  https://forms.gle/E1baUNwBEE8oBmNN9  पर अपना पंजीयन दिनांक 12 अगस्त 2021 तक कर सकते हैं।