Home बालाघाट 24 जुलाई को 122 केन्द्रों पर 26 हजार 125 लोगों को लगेगा...

24 जुलाई को 122 केन्द्रों पर 26 हजार 125 लोगों को लगेगा टीका

25
0

सुनील खोब्रागढे (ब्यूरो प्रमुख)

बालाघाट- 24जुलाई को 18 वर्ष से अधिक की आयु के लोगों को कोविड वेक्सीन का प्रथम व द्वितीय डोज के कोविड वैक्सीन टीकाकरण के लिए जिले में 122 केन्द्र बनाये गये है। 101 केन्द्रों पर कोविशिल्ड वैक्सीन के प्रथम व द्वितीय डोज लगाये जायेंगें तथा 21 केन्दों पर कोवैक्सीन का दूसरा डोज लगाया जायेगा।
जिला टीकाकरण अधिकारी डा. परेश उपलप बताया कि 24 जुलाई के कोविड वेक्सीन टीकाकरण के अंतर्गत जिले में कुल 122 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये है। इनमें से 101 केन्द्रों पर कोविशिल्ड वैक्सीन का 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 13 हजार 440 लोगों को का प्रथम डोज, 45 से अधिक की आयु के 4960 लोगों को प्रथम व 4750 लोगों को दूसरा डोज लगाया जाएगा। इसी प्रकार 21 केन्रोमे पर 18 से 44 वर्ष आयु के 1655 लोगों को एवं 45 से अधिक की आयु के 1320 लोगों को कोवैक्सीन का दूसरा डोज लगाया जायेगा। 18 से अधिक की आयु के लोगों से अपील की गई है कि वे 24 जुलाई को अपने निकटवर्ती टीकाकरण केन्द्र पर जाकर कोविड वैक्सीन का टीका अवश्य लगवायें।