Home बालाघाट कान्हा टाईगर रिजर्व में 01 जून से प्रारंभ होगा पर्यटन

कान्हा टाईगर रिजर्व में 01 जून से प्रारंभ होगा पर्यटन

29
0

सुनील खोब्रागढे (विशेष प्रतिनिधि )

बालाघाट- म.प्र. शासन के आदेशानुसार कोरोना कर्फ्यू में दी गई छूट के अनुसार दिनांक 01 जून 2021 से कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुये कान्हा टाइगर रिजर्व, में पर्यटन प्रारंभ किया जा रहा है। पर्यटन प्रारंभ होने से विगत 45 दिनों से रोजगार से वंचित गाईड/जिप्सी चालकों को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा।
कान्हा टाइगर रिजर्व, मंडला के क्षेत्र संचालक ने इस संबंध में बताया कि दिनांक 30 मई 2021 को खटिया ईको सेन्टर में होटल मालिकों, जिप्सी मालिकों, चालकों एवं गाईडों की बैठक कान्हा प्रबंधन द्वारा आयोजित की गई एवं सभी संबंधितों को कोविड-19 गाईड लाईन का पालन करने हेतु अवगत कराया गया। पर्यटकों के रिसोर्ट /होटल में प्रवेश के समय उनके स्वास्थ्य परीक्षण पर विशेष सतर्कता बरतने हेतु संचालकों को कहा गया। इसी प्रकार गाईड एवं जिप्सी चालकों को स्वयं एवं पर्यटकों की सुरक्षा हेतु आवश्यक सावधानियां मास्क, सेनेटाइजर एवं सोशल डिस्टेसिंग का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये गये। उन्हें प्राथमिकता से कोरोना वेक्सीनेशन कराने के सुझाव दिये गये।
बुंकिंग काऊंटर पर स्पर्श रहित टिकिट सत्यापन एवं जारी करने की प्रक्रिया अपनाई जायेगी। टाइगर रिजर्व, में प्रवेश करने वाले सभी वाहन पूर्ण रुप से सेनेटाइज किये जायेगे। इसके साथ ही उनके टायर सेनेटाइजेसन की व्यवस्था प्रवेश द्वारा पर की गई है। वाहन में एक परिवार के छः सदस्य एवं एकल टिकट धारी चार व्यक्तियों को बैठाने के निर्देश है। समस्त प्रक्रिया में सोशल डिस्टेसिंग के साथ सुरक्षा पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी। म.प्र. शासन एवं राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के द्वारा कोरोना सुरक्षा संबंधी जारी किये गये समस्त निर्देशों एवं नियमों का पालन किया जायेगा। कोर जोन में पर्यटन 30 जून तक पर्यटकों के लिये खुला रहेगा तथा बफर जोन में पर्यटन मानसून में भी प्रारंभ रहेगा।