Home बालाघाट सीटी स्कैन का शुल्क

सीटी स्कैन का शुल्क

26
0

जिला चिकित्सालय में भर्ती एपीएल मरीजों के लिए 933 रुपये, बीपीएल, आयुष्मान कार्ड एवं दीनदयाल अंत्योदय कार्ड धारक के लिए नि:शुल्क और सीटी स्कैन की अतिरिक्त फिल्म लेने पर सभी मरीजों को 200 रुपये अतिरिक्त देना होगा। जिस संस्था द्वारा मशीन लगाई गई है उसके कर्मचारी द्वारा मरीजों का सीटी स्कैन किया जायेगा । इसमें शासकीय अस्पतालों के मरीजों के अलावा निर्धारित शुल्क लेकर प्रायवेट अस्पतालों के मरीजों का भी सीटी स्कैन किया जायेगा।