Home बालाघाट मंत्री श्री कावरे ने स्वास्थ्य केन्द्र सालेटका का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का...

मंत्री श्री कावरे ने स्वास्थ्य केन्द्र सालेटका का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

16
0

हमारे प्रतिनिधि दीपेश मोहारे की रिपोर्ट

बालाघाट- मध्यप्रदेश शासन के राज्यमंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन विभाग श्री रामकिशोर “नानो” कावरे ने आज 12 मई को आरोग्य प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सालेटका का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा। उन्होंने इस दौरान वहाँ की तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया और स्वास्थ्य अमले को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान बालाघाट एसडीएम श्री केसी बोपचे, किरनापुर एसडीएम सुश्री निकिता सिंह मंडलोई, एसडीओपी श्री दुर्गेश आर्मो, बीएमओ डॉ उमेश डहाटे, जनपद पंचायत बालाघाट के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गायत्री कुमार सारथी, नायब तहसीलदार आकांक्षा चौरसिया एवं जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।
मंत्री श्री कावरे ने इस दौरान कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए उप स्वास्थ्य केंद्र सलेटेका में ऑक्सीजन युक्त 10 बेड के कोविड-19 सेंटर की स्थापना की तैयारियों के संबंध में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ उमेश डहाटे से जानकारी ली। उन्होंने केन्द्र में उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के अमले से कहा कि वे अपना कार्य जिम्मेदारी के साथ करें और जरूरतमंद व्यक्ति को निर्धारित दवा का किट प्रदान करें। किल कोरोना अभियान में प्राथमिक दल अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन ठीक से कर सके। इस अभियान में आम जनों से सहयोग प्राप्त करने तथा दल एवं समुदाय के बीच बेहतर समन्वय एवं संवाद स्थापित करने कहा गया। खंड चिकित्सा अधिकारी क्षेत्रांतर्गत सभी व्यवस्थाओं का नियमित पर्यवेक्षण, समीक्षा एवं अनुश्रवण (मॉनीटरिंग) करेंगे और वे समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं के सुचारु संचालन के लिये जिम्मेदार होंगे।