Home बालाघाट पूर्व विधायक श्री सरस्वार ने कोविड बचाव के लिए 2.68 लाख रुपये...

पूर्व विधायक श्री सरस्वार ने कोविड बचाव के लिए 2.68 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की

17
0

कोविड-19 संकट काल में जरूरत मंद लोगों को मदद एवं कोविड -19 महामारी से बचाव के लिए जिले की सामाजिक एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के साथ ही व्यवसायी एवं उद्यमी भी आगे आ रहे है और जिला रेडक्रास सोसायटी बालाघाट के खाते में जमा कराने के लिए खुल कर दान में राशि दे रहे है। इसी कड़ी में पूर्व विधायक श्री अशोक सिंह सरस्वार ने 02 लाख 68 हजार रुपये की सहायता राशि जिला रेडक्रास सोसायटी एवं सिविल अस्पताल लांजी की रोगी कल्याण समिति को प्रदान की है।
पूर्व विधायक श्री अशोक सिंह सरस्वार ने जिला रेडक्रास सोसायटी बालाघाट को अपनी एक माह की पेंशन राशि 40 हजार रुपये, सेम स्टोन क्रेसर बालाघाट की ओर से 50 हजार रुपये एवं राणा हनुमान सिंह मिनरल्स बालाघाट की ओर से 50 हजार रुपये की राशि का चेक कलेक्टर को प्रदान किया है। इसके अलावा उन्होंने रोगी कल्याण समिति सिविल अस्पताल लांजी को कोविड सेंटर के लिए 50 हजार रुपये व कोविड सेंटर में 30 बेड के सेट के लिए 30 हजार रुपये तथा मुलना स्टेडियम कोविड सेंटर बालाघाट को 80 हाट बाटल के लिए 48 हजार रुपये की राशि प्रदान की है।
बालाघाट के लक्ष्मण सिंह पिता सुरेन्द्र सिंह कुराहे द्वारा 10 हजार रुपये की राशि का चेक जिला रेडक्रास सोसायटी बालाघाट के खाते में जमा कराने के लिए आज 11 मई को कलेक्टर श्री दीपक आर्य को सौंपा गया है। इसके पूर्व में ए पी त्रिवेदी संस द्वारा 01 लाख 01 हजार रुपये, मेसर्स धनसृष्टि प्रापर्टीज प्रायवेट लिमिटेड द्वारा 25 हजार रुपये, डीपी राय कंपनी पांढरवानी द्वारा 50 हजार रुपये, मेसर्स जे के मिनरल्स द्वारा 02 लाख 21 हजार रुपये, पेसिफिक मिनरल्स द्वारा 02 लाख रुपये, कायदी में संचालित फारूख स्टोन क्रेसर के संचालक मोहम्मद फारूख ने 25 हजार रुपये, चंद्राकर स्टोन क्रेसर के संचालक मुकेश तिवारी ने 20 हजार रुपये एवं बख्शी स्टोन क्रेसर के संचालक अनिल कुमार अजमेर सिंह बख्शी ने 10 हजार रुपये की राशि का चेक कलेक्टर श्री दीपक आर्य को जिला रेडक्रास सोसायटी के खाते में जमा कराने के लिए सौंपा है। कलेक्टर श्री आर्य ने इस सहयोग के लिए सभी दानदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है।