Home बालाघाट मंत्री श्री कावरे ने समाज सेविका श्रीमती कृष्णा मिश्रा “अम्मा” के निधन...

मंत्री श्री कावरे ने समाज सेविका श्रीमती कृष्णा मिश्रा “अम्मा” के निधन पर शोक व्यक्त किया

15
0


मध्य प्रदेश शासन के राज्यमंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन विभाग श्री रामकिशोर “नानो” कावरे ने बालाघाट शहर में अम्मा के नाम से विख्यात प्रखर समाज सेविका श्रीमती कृष्णा मिश्रा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि, अम्मा का निधन संपूर्ण बालाघाट जिले के लिए अपूरणीय क्षति है। समाज में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। मैं परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना करता हूं कि अम्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं परिवार को इस गहन दुख को सहने की शक्ति प्रदान करेंl