Home बालाघाट जिला जेल में होम्योपैथी औषधि का किया गया वितरण

जिला जेल में होम्योपैथी औषधि का किया गया वितरण

14
0

सुनील चेतन की रिपोर्ट

बालाघाट-मध्यप्रदेश शासन के राज्य मंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन विभाग श्री रामकिशोर “नानो” कावरे के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री दीपक आर्य के मार्गदर्शन मे आज दिनांक 27 अप्रैल 2021 को जिला जेल परिसर बालाघाट मे लगभग 387 जेल कैदियों व स्टाफ के कर्मचारियों को जिला आयुष अधिकारी डॉ शिवराम साकेत एवं आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपाली वाकडे द्वारा कोविड-19 वैश्विक महामारी में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने हेतु होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक एल्बम-30 का वितरण किया गया।