Home बालाघाट मंत्री श्री कावरे ने संकट मोचन श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव पर...

मंत्री श्री कावरे ने संकट मोचन श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव पर दी शुभकामनाएं

15
0


सुनील चेतन की रिपोर्ट

बालाघाट-मध्यप्रदेश शासन के आयुष मंत्री श्री रामकिशोर “नानो” कावरे ने संकट मोचन भगवान श्री हनुमान जी महाराज के जन्मोत्सव की प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की है। हिंदू धर्म संस्कृति में भगवान हनुमान जी को बल और बुद्धि का प्रतीक माना जाता है। रामायण में भी भगवान हनुमान को अहम स्थान दिया गया है। कलियुग में भगवान हनुमान को ऐसे देव में माना जाता है जो अपने भक्तों पर कृपा तुरंत करते हैं। मंत्री श्री कावरे ने भक्ति, त्याग, निस्वार्थ सेवा और समर्पण के प्रतीक हनुमान जी से इस मुश्किल की घड़ी में सबके उत्तम स्वास्थ्य व ख़ुशहाली की प्रार्थना की ।