Home बालाघाट आयुष चिकित्सा अधिकारी एवं स्टाफ नर्स के लिए 25 एवं 26 अप्रैल...

आयुष चिकित्सा अधिकारी एवं स्टाफ नर्स के लिए 25 एवं 26 अप्रैल को वाक-इन-इंटरव्यू का आयोजन

13
0


रिपोर्टर- दीपेश मोहारे

कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए जिले में बनाये गये कोविड सेंटर में संक्रमित रोगियों के उपचार एवं देखभाल के लिए अस्थायी मानव संसाधन उपलब्ध कराया जाना है। इसके अंतर्गत 25 आयुष चिकित्सा अधिकारी (आयुर्वेद, यूनानी एवं होम्योपैथिक) एवं 30 स्टाफ नर्स (महिला एवं पुरूष) का चयन किया जाना है। इसके लिए 25 एवं 26 अप्रैल को प्रात: 11 बजे से सांय 05 बजे तक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय बालाघाट में वाक-इन-इंटरव्यू का आयोजन किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय ने बताया कि आयुष चिकित्सा अधिकारी के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएएमएस, बीयूएमएस एवं बीएचएमएस डिग्री धारक एवं मध्यप्रदेश आयुर्वेद तथा यूनानी चिकित्सा पद्धति एवं प्राकृतिक चिकित्सा बोर्ड में जीवित पंजीयन या मध्यप्रदेश होम्योपैथी परिषद में जीवित पंजीयन वाले युवा 25 एवं 26 अप्रैल को वाक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते है। इसी प्रकार स्टाफ नर्स के लिए नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र से प्रशिक्षण प्राप्त एवं मध्यप्रदेश नर्सिंग कौंसिल में जीवित पंजीयन वाले युवा एवं 26 अप्रैल को वाक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते है। आयुष चिकित्सा अधिकारी को 25 हजार रुपये एवं स्टाफ नर्स को 20 हजार रुपये मासिक मानदेय दिया जायेगा।