Home बालाघाट मंत्री श्री कावरे की अपील—सब मिलकर कोरोना महामारी पर विजय प्राप्त करेंगे

मंत्री श्री कावरे की अपील—सब मिलकर कोरोना महामारी पर विजय प्राप्त करेंगे

16
0

रिपोर्टर- दीपेश मोहारे

बालाघाट- मध्य प्रदेश शासन के राज्य मंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन विभाग श्री रामकिशोर “नानो” कावरे ने जिले की जनता से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना के खिलाफ इस जंग को हम सभी को मिलकर लड़ना है। मैं आप सभी महानुभावों से आग्रह करता हूँ कि पीड़ितों की मदद के लिए आगे आये, सभी अपनी सामर्थ्य के अनुसार सेवा भाव लेकर मदद करें। मैं जिले के सभी डॉक्टरों से भी हाथ जोड़ कर विनम्र आग्रह करता हूँ कि वे इस संकट के काल मे लोगो का उपचार कर उनकी मदद करें, सभी दलों के राजनेताओं से भी आग्रह है कि सभी लोग दलगत राजनीति से उठकर इस महामारी के काल मे लोगो का हौसला बढ़ायें और सबकी मदद करें। कोई भी अनावश्यक कही ना घूमे, बिना मास्क लगाए घर से बाहर ना निकलें और सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करें। हम सब मिलकर इस कोरोना महामारी पर विजयश्री प्राप्त करेंगे।