Home मनोरंजन सुजैन खान की बहन फराह खान अली का हुआ तलाक, 22 साल...

सुजैन खान की बहन फराह खान अली का हुआ तलाक, 22 साल बाद पति डीजे अकील से हुईं अलग

125
0

मॉडल और जूलरी डिजाइनर फराह खान अली ने अपनी शादी के 22 साल बाद पति डीजे अकील से अलग होने का ऐलान किया है। फराह ने मुस्कुराते हुए पति संग सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है साथ ही साथ एक लंबा नोट लिखा है। इस कपल को एक बेटा अजान और बेटी फिजा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फराह अली खान ऋतिक रोशन की एक्सवाइफ सुजैन खान की बहन और अभिनेता संजय खान की बेटी है। सुजैन खान ने कुछ साल पहले ऋतिक रोशन से तलाक ले लिया था। अब उनकी बहन फराह खान अली भी उन्हीं की राह पर चल पड़ी हैं। 

फराह खान अली का ये पोस्ट वायरल हो रहा है। फराह, अकील से भले ही 22 साल बाद आधिकारिक तौर पर अलग हो रही है, लेकिन दोनों पिछले 9 साल से अलग ही रह रहे थे। ये बात फराह ने खुद कहा है। 

फराह ने इंस्टा पोस्ट के जरिए लोगों को इस बारे में जानकारी देते हुए लिखा, ‘कभी-कभी दो लोग अलग होकर आगे बढ़ते हैं। कभी-कभी वो एक-दूसरे से आगे निकल जाते हैं। 9 साल पहले मेरे पति अकील के साथ मेरे संबंध बदल गये थे। हम एक जोड़े की बजाए सिर्फ़ दोस्त रह गये थे और जिस स्थित में हम हैं, उसके लिए हैप्पीली सेपरेटेड का इस्तेमाल करना सही होगा। हम हमेशा अच्छे दोस्त रहेंगे और अपने बच्चों अजान और फिजा के लिए माता-पिता रहेंगे, बस हम कपल नहीं रहेंगे।